CM Naib Saini

Haryana के CM नायब सैनी की सादगी के कायल हुए अमित शाह..बड़ी बात कह दी

राजनीति हरियाणा
Spread the love

CM Naib Saini की जमकर तारीफ किए गृहमंत्री अमित शाह, कह दिए बड़ी बात

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Saini) से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) हरियाणा के दौरे पर थे। इस दौरान गृह मंत्री शाह ने महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन को भी संबोधित किए। हरियाणा (Haryana) में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर भी बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने का दावा कर रही है। वहीं अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सादगी के लिए उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले हैं।

ये भी पढे़ंः मैं बनिया का बेटा हूं..पाई-पाई का हिसाब लाया हूं: अमित शाह

Pic Social Media

गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से सीएम सैनी की तारीफ के कई मायने राजनीति के जानकार निकालने लगे हैं। माना ये भी जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर के केंद्र में जाने के बाद नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ही हरियाणा में बीजेपी के सीएम चेहरे के मजबूत दावेदार हैं। गृह मंत्री का भी निशाना कहीं इसी ओर तो नहीं था।

कांग्रेस पर गृह मंत्री अमित शाह का हमला

इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर विपक्षी पार्टी हरियाणा में सत्ता में आती है तो वह पिछड़ा वर्ग का आरक्षण लेकर मुसलमानों को दे देगी। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण प्रदान करने के लिए 1950 के दशक में गठित काका कालेलकर आयोग का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस ने इसकी सिफारिशों को सालों तक लागू किया ही नहीं।

ये भी पढ़ेंः UP में 42 हजार होमगार्ड की होगी भर्ती, CM योगी ने दिया निर्देश..ये रही भर्ती प्रक्रिया

अमित शाह (Amit Shah) ने आगे कहा कि साल 1980 में (तत्कालीन प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी ने मंडल आयोग को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। इसे 1990 में जब स्वीकार किया गया तो राजीव गांधी ने ढाई घंटे का इसपर भाषण दिए थे और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण का विरोध किया था। उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया है। अगर वे यहां (सत्ता में) आते हैं तो यहां भी ऐसा ही करेंगे। उन्होंने कहा मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हरियाणा में मुसलमानों के लिए आरक्षण की अनुमति नहीं देंगे। हम पिछड़े वर्गों के अधिकारों का संरक्षण करेंगे।