भोपाल दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

मध्यप्रदेश
Spread the love

डीजीपी सुधीर सक्सेना ने खुद संभाली सुरक्षा की कमान

अर्चना साल्वे, ब्यूरो चीफ, खबरी मीडिया, भोपाल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल दौरे पर हैं। जहां वो तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अमित शाह के नेतृत्व में भोपाल के जंबूरी मैदान में वन समितियों का महासम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के एक लाख से अधिक वन समितियों के सदस्य शामिल होंगे।

Pic- सोशल मीडिया

गृहमंत्री के सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद भोपाल के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने संभाल रखी है। गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त रहे इसे लेकर सुधीर सक्सेना ने पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की।

Pic- सोशल मीडिया

खबरों के मुताबिक अमित शाह  जिन रास्तों से होकर गुजरेंगे उन पर ड्रोन तैनात रहेंगे। साथ ही उन रास्तों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाएगा। यही नहीं डीजीपी सुधीर सक्सेना ने अपने अधिकारियों के साथ शाह के कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान का दौरा भी किया। इस दौरे में एडीजी इंटेलिजेंस आदर्श कटियार, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, आईजी(लॉ एंड ऑर्डर) फरीद शापू, आईजी भोपाल(ग्रामीण) इरशाद वली, एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंकानून व्यवस्था पर मध्यप्रदेश पुलिस सख्त, वर्कशॉप का आयोजन किया

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। कार्यक्रम में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, वनमंत्री कुंवर विजय शाह, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

Pic- सोशल मीडिया

Read: Amit Shah, Home Minister in Bhopal, khabrimedia, Latest MP, News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *