Amazon: क्या हो अगर आप सुबह उठते ही फोन पर एक मैसेज देखें और पता चले कि आपकी नौकरी चली गई है?
Amazon: सोचिए, अगर सुबह नींद खुलते ही आपको ऐसा मैसेज मिले जिसमें बताया जाए कि आपकी नौकरी चली गई है। ऐसा ही हुआ दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी अमेजन (Amazon) के हजारों कर्मचारियों के साथ। कंपनी ने हाल ही में एक और बड़े पैमाने पर छंटनी की है और इस बार कर्मचारियों को टेक्स्ट मैसेज भेजकर नौकरी से निकालने का नोटिस दिया गया। पढ़िए पूरी खबर…

सुबह आए दो मैसेज और खत्म हुई नौकरी
आपको बता दें कि अमेज़न (Amazon) में चल रही ताज़ा छंटनी की लहर में करीब 14 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। अधिकतम प्रभावित कर्मचारी रिटेल मैनेजमेंट टीम से जुड़े थे। कंपनी ने इन्हें नौकरी जाने की जानकारी दो टेक्स्ट मैसेज के जरिए दी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पहले मैसेज में कर्मचारियों से कहा गया कि वे ऑफिस आने से पहले अपना पर्सनल या वर्क ईमेल चेक करें, जबकि दूसरे मैसेज में एक हेल्प डेस्क नंबर दिया गया था जिससे यदि उन्हें अपने ‘रोल से संबंधित ईमेल’ न मिला हो तो वे जानकारी प्राप्त कर सकें।
यह मैसेज ईमेल नोटिफिकेशन के तुरंत बाद भेजे गए थे जिससे कर्मचारी दफ्तर न पहुंचें – क्योंकि उनके ऑफिस बैज पहले ही डीएक्टिवेट कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ेंः UPI: UPI से धड़ाधड़ पेमेंट करने वाले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए
ईमेल में दी गई जानकारी और अगले कदम
कर्मचारियों को भेजे गए इंटरनल ईमेल में बताया गया कि उनकी बैज एक्सेस बंद कर दी गई है, लेकिन उन्हें 90 दिनों तक पूरा वेतन और अन्य लाभ मिलते रहेंगे। इसके अलावा उन्हें सेवरेंस पैकेज और नई नौकरी खोजने में सहायता भी दी जाएगी।
अमेजन की एचआर हेड बेथ गालेटी (Head Beth Galetti) ने एक नोट में लिखा – ‘हमने यह फैसला हल्के में नहीं लिया है। हम इस बदलाव के दौरान आपकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में यह भी कहा कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने से अमेजन का कामकाज और ज्यादा तेज़ हुआ है, जिसके चलते कई भूमिकाओं की जरूरत कम हो गई।
‘ऑफिस में असहज स्थिति से बचना’
कर्मचारियों के अचानक निकाले जाने का यह तरीका इसलिए अपनाया गया जिससे ऑफिस में अजीब या तनावपूर्ण माहौल न बने। अमेजन से पहले गूगल और टेस्ला जैसी कंपनियां भी ऐसा कर चुकी हैं, जहां कर्मचारियों को रातों-रात सिस्टम से लॉक कर दिया गया और बिना किसी चेतावनी के उनकी एक्सेस बंद कर दी गई।
ये भी पढ़ेंः ChatGPT: आज से ChatGPT की ये पेड सर्विस बिल्कुल फ्री
टेक इंडस्ट्री में नया ट्रेंड बनती जा रही है छंटनी
टेक वर्ल्ड में यह कोई पहला मामला नहीं है। गूगल, मेटा, टेस्ला और अब अमेजन- सभी दिग्गज कंपनियां अब छंटनी के लिए ईमेल और टेक्स्ट मैसेज जैसे डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह रुझान बताता है कि AI और ऑटोमेशन के बढ़ते दौर में इंसानों की नौकरियां खतरे में पड़ती जा रही हैं।

