जबरदस्त ऑफर! 1209 रुपये की EMI पर घर ले जाएं TaTa का 1 टन AC..5 साल टेंशन फ्री

Trending बिजनेस
Spread the love

Cheapest Window AC Offer: देश में कड़कड़ाती गर्मी और चिल्लाती धुप से लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग की तरफ से भी देश के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर रखा है। अगर आप भी इस भीषण गर्मी में एयर कंडीशनर (Air Conditioner) लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी होगी। टाटा (Tata) की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वोल्टास (Voltas) अपने विंडो और स्पिलिट एसी पर जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 1.5 टन के AC पर 25 हजार रुपए का डिस्काउंट..पढ़िए काम की खबर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

गर्मी के मौसम में कूलर और AC की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप इस गर्मी के सीजन में एयर कंडीशनर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टाटा कंपनी बहुत किफायती कीमत पर आपको एयर कंडीशनर उपलब्ध करवा रहा है। अगर आप भी कम बजट में AC की ठंडी हवा का मजा लेना चाहते हैं वोल्टास वेक्ट्रा सीरीज (Voltas Vectra Series) को खरीद सकते हैं।

5 सालों तक टेंशन फ्री

क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर पर एसी पर प्रमोशनल वारंटी ऑफर की जा रही है। यानी अब आप 5 साल तक बिना खराबी की टेंशन लिए जमकर एसी इस्तेमाल कर सकते हैं और गर्मी से राहत पा सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं वोल्टास वेक्ट्रा सीरीज (Voltas Vectra Series) के उस एसी मॉडल के बारे में जिसे 25 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है।

वोल्टास वेक्ट्रा 1 टन 3 स्टार फिक्स्ड स्पीड विंडो एसी की कीमत

वोल्टास वेक्ट्रा 1 टन 3 स्टार फिक्स्ड स्पीड विंडो एसी को क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर पर 25,690 रुपये में लॉन्च किया गया है। वोल्टास का यह एसी 1209 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। इसके साथ ही इस एसी को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदने का मौका है। वोल्टास के इस एसी को फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड (Federal Bank Credit Card) के जरिए लेने पर 10 प्रतिशत (2 हजार रुपये तक) छूट मिल जाएगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः इन कामों के लिए कभी भी ना लें पर्सनल लोन..मुसीबत बढ़ जाएगी!

जानिए वोल्टास वेक्ट्रा विंडो एसी के फीचर्स

वोल्टास वेक्ट्रा (Voltas Vectra) का यह मॉडल 1 टन क्षमता के साथ आता है। इसमें 3 स्टार रेटिंग दी गई है। कॉपर कन्डेन्सर के साथ आने वाले इस एसी पर 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी मिल रही है। इसके अलावा 5 साल की कंप्रेसर वारंटी भी दी जा रही है। कंपनी फ्री स्टैंडर्ड इंस्टॉलेशन और 5 साल की प्रमोशनल वारंटी भी ऑफर कर रही है।

कंपनी का कहना है कि 120 स्क्वायर फीट तक के रूम को ठंडा करने के लिए यह एसी पर्फेक्ट है। इस एसी में R32 रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6 स्टेप एडजस्टेबल कूलिंग फीचर मिलता है। वोल्टास के इस किफायती एसी में टेम्परेचर सेंसर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि इस एयर कंडीशनर में सेल्फ डायग्नोसिस और टर्बो मोड (Turbo Mode) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा स्टेबलाइज़र की जरूरत भी एसी के लिए नहीं है। इसमें फिक्स्ड स्पीड, डुअल टेम्परेचर डिस्प्ले, मेमोरी फंक्शन और ऑटो क्लीन जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।