Mauritius Celebrate Ram Mandir Inauguration: भारत के साथ इस देश में भी राम मंदिर का जश्न होगा। हिंदू बहुल मॉरीशस ऐतिहासिक राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए अगले 10 दिनों तक जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। मॉरीशस (Mauritius) में इसके लिए जुलूस निकालने, दीये जलाने, महत्वपूर्ण इमारतों पर सजावट करने, महा प्रसाद बांटने, 21 जनवरी को एक भव्य कार्यक्रम करने और सरकारी ऑफिसों में इसका सीधा प्रसारण (Broadcast) सहित कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्या कार्यक्रम की पूरी डिटेल पढ़ लीजिए
पूरे भारत में 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन को लेकर जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। कई राज्यों की सरकारों ने इसके लिए विशेष छुट्टी के साथ इस दिन को शानदार ढंग से मनाने के लिए तैयारियां की हैं। राम मंदिर को लेकर पूरी दुनिया के हिंदुओं में जोश है।
22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है। लगभग 12.7 लाख की आबादी वाला यह देश राम मंदिर के उद्घाटन के लिए बड़े पैमाने पर उत्सव मनाने के लिए जोरदार तैयारियों में जुटा है।
मॉरीशस में होगा भव्य कार्यक्रम
मॉरीशस (Mauritius) में इसके लिए जुलूस निकालने, दीये जलाने, महत्वपूर्ण इमारतों पर सजावट करने, महा प्रसाद बांटने, 21 जनवरी को एक भव्य कार्यक्रम करने और सरकारी ऑफिसों में इसका सीधा प्रसारण सहित कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है। मॉरीशस की 68 प्रतिशत से अधिक आबादी भारतीय मूल की है, जिन्हें आमतौर पर इंडो-मॉरीशस के रूप में जाना जाता है।
रामलला (Ramlala) की प्राण-प्रतिष्ठा के समय हिंदू आस्था के सभी सरकारी कर्मचारियों को 2 घंटे की छुट्टी देने के मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ के अनुरोध को प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगुनाथ (Praveen Kumar Jagunath) ने कबूल कर लिया। इस देश के मंत्रिमंडल ने पारित कर दिया। इस कदम का मॉरीशस के नागरिकों ने भी स्वागत किया।
मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ ने बनाया रोडमैप
देश की सबसे बड़ी हिंदू संस्था मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर (Sanatan Dharma Temple) महासंघ ने अगले 10 दिनों के लिए एक रोडमैप तय किया है। देश के सभी 347 मंदिरों को एक पत्र भी भेजा गया है, जिसमें मॉरीशस में राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए विचार साझा किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ के अध्यक्ष घूरबिन भोजराज ने बताया कि मॉरीशस में हर कोई दिवाली के मूड में है। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से मॉरीशस की हर गली में रामायण पाठ के साथ उत्सव शुरू हो जाएगा और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले 21 जनवरी को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मॉरीशस के प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।
पूरे मॉरीशस में होगा लाइव प्रसारण और एक विशेष जुलूस
मॉरीशस के इतिहास (History Of Mauritius) में पहली बार सभी सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन जैसे हिंदू भाषी, मराठी भाषी, हरे राम हरे कृष्ण समूह आदि इस ऐतिहासिक अवसर का जश्न मनाने के लिए एक साथ जुटकर आए हैं। अध्यक्ष घूरबिन भोजराज ने यह भी बताया कि मॉरीशस के विभिन्न जंक्शनों पर एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि लोग अयोध्या से सीधा प्रसारण देख सकें।
राजधानी पोर्ट लुइस (Port Louis) में एक विशेष जुलूस भी निकाला जाएगा। जिसके बाद 22 जनवरी को महा आरती और महा प्रसाद बांटा जाएगा। मॉरीशस के सभी ऑफिसों में 22 जनवरी को प्राण- प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण होगा।