Uttarakhand News: मोदी कैबिनेट 3.0 में नए मंत्रियों के विभागों का बटवारा हो गया है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा (Ajay Tamta) ने मुलाकात की। नई दिल्ली में उत्तराखंड सदन (Uttarakhand House) में हुई मुलाकात में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें नए दायित्व के लिए समस्त प्रदेशवासियों की तरफ से ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ेंः Haryana में गरीबों को बांटे जाएंगे 100-100 गज के प्लॉट..CM नायब सैनी का बड़ा ऐलान
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री हमेशा प्रदेश के विकास के लिए समर्पित रहे हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनका प्रशासनिक अनुभव और जनसेवा के प्रति समर्पण राज्य के विकास में सहायक साबित होगा। उत्तराखंड सदन में मुख्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने भी मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य में बीजेपी को मिली जीत पर शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के नेतृत्व में भारत विकास का नया अध्याय लिखने को तैयार: CM धामी
आपको बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित अजय टम्टा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गठित तीसरे मंत्रिमंडल (कैबिनेट) में दोबारा राज्यमंत्री पद की शपथ ली।