PM मोदी के नेतृत्व में भारत विकास का नया अध्याय लिखने को तैयार: CM धामी

उत्तराखंड चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Uttarakhand News: भारत के प्रधानमंत्री के रूप लगातार तीसरी बार शपथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया इतिहास रच दिया है। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ( PM Narendra Modi) के तीसरी बार शपथ लेने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने हार्दिक बधाई और उज्जवल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ेंः लगातार तीसरी बार शपथ लेकर पीएम मोदी ने की पंडित नेहरू की बराबरी, पढ़िए पूरी खबर

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि विकास का नया अध्याय लिखने को तैयार भारत ! विश्व के सबेस ज्यादा लोकप्रिय नेता, सशक्त, सक्षम और शक्तिशाली भारत के शिल्पकार, राष्ट्रऋषि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेद्र मोद जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं !

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आगे लिखा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी का तीसरा कार्यकाल ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में मज़बूती से आगे बढ़ने वाला स्वर्णिम काल होगा। निश्चित रूप से पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन कर उभरेगा और देशवासियों की आशाओं व आकांक्षाओं को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan के किसानों को CM भजनलाल का बड़ा तोहफ़ा

बता दें कि मोदी सरकार 3.0 (Modi Government 3.0) का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शुरू हुआ। नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले कई नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया गया था और वे समारोह में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के नेता भी शामिल हुए। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ भी मौजूद थे। अन्य उपस्थित लोगों में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ शामिल थे। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी समारोह में शामिल हुए।