उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Prayagraj News: प्रयागराज में होने जा रहे एयर शो को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है। 8 अक्टूबर को होने जा रहे एयर शो को संगम, अरैल घाट, शास्त्री पुल, नैनी पुल से देख सकते हैं। इसके चलते 8 अक्तूबर को शास्त्री व नए यमुना ब्रिज पर दो दिन तीन घंटे के लिए वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक यह व्यवस्था लागू होगा। बुधवार को यातायात पुलिस की ओर से इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में कुछ बड़ा होने वाला है..CM की कुर्सी पर किसकी नज़र है?
ये भी पढ़ेंः लंदन की तरह चमक उठेगा प्रयागराज..ऐसा बन जाएगा शहर
अगर आप भी 8 अक्टूबर को कहीं बाहर निकलते हैं तो उससे पहले यह ट्रैफिक में हुए बदलाव को जरूर पढ़ लीजिए।
8 अक्टूबर को ऐसा रहेगा ट्रैफिक
- प्रातः 05.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक बमरौली क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। शहर से धूमनगंज जाने वाले लोग राजरूपपुर, झलवा चौराहा, डीआरएम आफिस मार्ग का प्रयोग कर जा सकेंगे। बमरौली की तरफ से शहर की तरफ आने के लिए पूरामुफ्ती/ मंदर मोड़ से एयरपोर्ट रोड- झलवा राजरूपपुर कर्बला तिराहा से महिला ग्राम होकर आवागमन कर सकेंगे।
- कानपुर- प्रयागराज मार्ग से आने वाले बड़े वाहनों का कोखराज से डायवर्जन किया जाएगा, कोखराज से प्रयागराज शहर की तरफ कोई भी बड़े वाहन प्रवेश नहीं करेंगे।
- कौशाम्बी की तरफ से भगवतपुर मोड़ से लाहुल पार्क बमरौली की ओर कोई बड़ा वाहन नहीं आएगा तथा कर्बला तिराहा व हैप्पी होम से भी कोई बड़ा वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
- दोपहर 12 बजे से रात्रि आठ बजे तक अंदावा की तरफ से शहर की तरफ आने वाले किसी प्रकार के बड़े वाहन एवं प्राइवेट बसें, सिटी बस, रोडवेज बस का संचालन नहीं होगा।