Air India Bumper Sale

Air India Bumper Sale: सिर्फ 1499 रुपये में करें एयर इंडिया से सफ़र, ऑफर शुरू

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Air India Bumper Sale: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर एयर इंडिया ने यात्रियों को एक शानदार तोहफा दिया है।

Air India Bumper Sale: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर एयर इंडिया (Air India) ने यात्रियों को एक शानदार तोहफा दिया है। एयर इंडिया ने ‘नमस्ते वर्ल्ड’ नामक एक प्रमोशनल सेल (Promotional Sale) की शुरुआत की है, जिसके तहत यात्री केवल 1499 रुपये में घरेलू उड़ानों का टिकट बुक (Book Tickets) कर सकते हैं। यह ऑफर उन लोगों के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है, जो हवाई यात्रा का सपना देखते हैं लेकिन महंगे किराए के कारण पीछे हट जाते हैं। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भारी छूट

आपको बता दें कि ‘नमस्ते वर्ल्ड’ सेल के तहत एयर इंडिया (Air India) ने न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी जबरदस्त छूट दी है। जहां घरेलू उड़ानों की शुरुआती कीमत 1499 रखी गई है, वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए राउंड-ट्रिप टिकट की शुरुआती कीमत 12,310 रुपये निर्धारित की गई है। यह कीमतें यात्रियों के बजट को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं।

कब तक है बुकिंग और यात्रा की सुविधा

इस सेल की शुरुआत शुरू हो चुकी है और यात्री 15 अगस्त 2025 की रात 11:59 बजे तक टिकट बुक कर सकते हैं। बुक किए गए टिकटों पर यात्री 31 मार्च 2026 तक यात्रा कर सकते हैं। यानी यह एक लंबी अवधि की योजना है, जिससे यात्री अपनी सुविधानुसार यात्रा प्लान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः ICICI Bank: ICICI बैंक के लाखों खाता धारकों के लिए मायूस करने वाली खबर

सिर्फ टिकट नहीं, बाकी सेवाओं पर भी छूट

एयर इंडिया (Air India) की इस सेल में सिर्फ किराए में ही नहीं बल्कि अन्य सेवाओं पर भी छूट दी जा रही है। एयर इंडिया की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने पर कोई कन्वीनियंस फीस नहीं ली जाएगी। इसके अलावा FLYAI कोड के इस्तेमाल से 1000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी। अगर यात्री वीजा कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 2500 रुपये तक की छूट भी मिल सकती है।

बैगेज और सीट सिलेक्शन पर भी लाभ

इस प्रमोशनल सेल के अंतर्गत प्रीपेड बैगेज पर यात्रियों को 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, वहीं सीट सिलेक्शन पर 15 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध है। ये सभी ऑफर यात्रियों की यात्रा को ज्यादा किफायती और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से पेश किए गए हैं।

कहां से करें बुकिंग?

बता दें कि 10 अगस्त तक यह ऑफर केवल एयर इंडिया (Air India) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध था, लेकिन अब यह सेल एयरपोर्ट टिकट काउंटर, कस्टमर सर्विस सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंट्स सहित सभी बिक्री चैनलों पर उपलब्ध है। इससे यात्रियों को टिकट बुक करने में और भी ज्यादा सहूलियत मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः TCS: टीसीएस में इंक्रीमेंट, लेकिन सबको नहीं, ये रही पूरी डिटेल

सीमित सीटें, जल्दी करें बुकिंग

यह ऑफर सीमित सीटों के लिए ही मान्य है और यह ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर लागू होता है। यह छूट केवल चयनित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर ही मिलेगी। किराए में भिन्नता बिक्री स्थान, टैक्स और करेंसी एक्सचेंज रेट के अनुसार हो सकती है।