AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में अब एआई इंजीनियर्स की नौकरी भी सुरक्षित नहीं रही।
AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दौर जितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, उतनी ही तेज़ी से इसके साइड इफेक्ट्स (Side Effects) भी सामने आ रहे हैं। अब AI को बनाने वाले इंजीनियरों की नौकरी भी खुद AI टेक्नोलॉजी की भेंट चढ़ने लगी है। अब सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) की कंपनी गूगल ने जेमिनी चैटबॉट और AI ओवरव्यूज जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे 200 से अधिक इंजीनियर्स को अचानक नौकरी से निकाल दिया है। इससे पहले एलन मस्क की xAI ने भी अपने चैटबॉट ग्रोक को ट्रेन करने वाले लगभग 500 डेटा एनोटेटर को बाहर का रास्ता दिखाया था। पढ़िए पूरी खबर…

बिना चेतावनी दी गई नौकरी से छुट्टी
वायर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की छंटनी कम से कम दो चरणों में की गई और इसमें किसी तरह की पूर्व चेतावनी नहीं दी गई। पिछले महीने गूगल (Google) के एआई सिस्टम को प्रशिक्षित करने के लिए नियुक्त 200 से अधिक कर्मचारियों को अचानक हटा दिया गया। ये कर्मचारी जेमिनी चैटबॉट के उत्तरों की समीक्षा, संपादन करते थे जिससे वे अधिक स्वाभाविक, सटीक और ‘इंटेलिजेंट’ लगें। साथ ही, वे AI ओवरव्यूज के लिए सर्च रिजल्ट्स को बेहतर बनाने का काम करते थे। छंटनी बिना किसी पूर्व चेतावनी के की गई, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। गूगल ने इन लेऑफ की जिम्मेदारी ग्लोबललॉजिक पर डाल दी।
ये भी पढ़ेंः Indigo Offer: इंडिगो का लूट लो ऑफर, सिर्फ 1299 रुपए में बुक करें टिकट
क्या बोले कर्मचारी?
कई कर्मचारियों का कहना है कि छंटनी का संबंध उनकी तरफ से वेतन, कामकाजी परिस्थितियों और नौकरी की सुरक्षा को लेकर उठाई गई चिंताओं से भी हो सकता है। एंड्रयू लॉजन नामक एक पूर्व कर्मचारी ने कहा, ‘मुझे अचानक निकाल दिया गया। जब मैंने वजह पूछी तो बस इतना कहा गया कि प्रोजेक्ट में कटौती हो रही है। जब किसी भी समय नौकरी से निकाला जा सकता है, तो हम कैसे सुरक्षित महसूस करें?’
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एलन मस्क की कंपनी में भी हुई थी छंटनी
इससे पहले एलन मस्क (Elon Musk) की एआई कंपनी xAI ने भी 500 कर्मचारियों को निकाल दिया था। ये कर्मचारी डेटा एनोटेटर और ‘जनरल एआई ट्यूटर’ के रूप में काम कर रहे थे और चैटबॉट ग्रोक को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी निभा रहे थे। अब गूगल की छंटनी ने भी एआई इंजीनियरों की चिंता बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ेंः Corona: AI बनेगा कोरोना जैसी महामारी की वजह! टेक कंपनियों में हड़कंप
एआई से नौकरी की बढ़ती चिंता
यह घटनाक्रम दिखाता है कि एआई (AI) के दौर में अब एआई बनाने वाले इंजीनियर्स की नौकरियां भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। पहले एलन मस्क और अब सुंदर पिचाई की गूगल में हुई छंटनियां इस ओर इशारा करती हैं कि तकनीक का विस्तार इंसानी कार्यबल को सीधे चुनौती दे रहा है।

