लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब के टीचर्स के लिये अच्छी खबर आ गई

एजुकेशन पंजाब
Spread the love

Punjab News: लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब के टीचर्स (Teachers) के लिये अच्छी खबर आ गई है। लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आचार संहिता हटने के बाद पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने अध्यापकों और नॉन-टीचिंग स्टाफ (Non-Teaching Staff) के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं ट्रांसफर (Transfer) का सारा काम ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेः Lok Sabha नतीजों के बाद Mann सरकार ने छात्रों के लिए लिया बड़ा फैसला

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि अभी इस सम्बन्ध में आधिकारिक तौर पर किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। रेगुलर अध्यापक और नॉन-टीचिंग स्टाफ (Non-Teaching Staff) इस प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक सूचना के मुताबिक विभाग द्वारा जुलाई महीने के अंत तक तबादले का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस प्रक्रिया से शिक्षकों (Teachers) और कर्मचारियों को लाभ होगा। यह प्रक्रिया शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने घरों के करीब या अपनी पसंद के स्थानों पर स्कूलों में स्थानांतरित होने का अवसर प्रदान करेगी। इससे शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों में शिक्षकों की संख्या में वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ेः Punjab की मान सरकार की तीर्थ यात्रा स्कीम. कमाल की है ये योजना

जानिए कैसे आवेदन करें?

  • इच्छुक शिक्षक और कर्मचारी विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करते समय उन्हें अपनी पसंद के स्कूलों की प्राथमिकता सूची देनी होगी।
  • विभाग मेरिट आधार पर और शिक्षकों की आवश्यकता के अनुसार तबादले करेगा।