Administrative Reshuffle In Haryana

Haryana सरकार में कभी भी हो सकता है प्रशासनिक फेरबदल..CM सैनी ने दिये संकेत

चुनाव 2024 राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा सरकार में कभी भी प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffle) हो सकता है। इनमें प्रशासनिक सचिवों के अलावा कई जिलों के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस सिलसिले में सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) की केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) से भी बात हो चुकी है। शुक्रवार रात मनोहर लाल चंडीगढ़ में थे। दोनों की मुलाकात के बाद राज्य सरकार अफसरों के तबादलों का खाका तैयार करने में जुट गई है। सीएम सैनी ने दिये संकेत…
ये भी पढ़ेः Haryana News: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिले CM नायब सैनी..लोकसभा चुनाव में जीत पर मुंह मीठा कराया

Pic Social Media

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) लगातार चुनावी रैलियों में अफसरों को निशाने पर लेते रहे हैं। वहीं, चुनाव के बाद भी उन्होंने और केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने भी कुछ अफसरों के रवैये पर सवाल खड़े किए थे। उसके बाद से अफसरों के तबादले तय माने जा रहे थे। मनोहर लाल साढ़े 9 साल तक राज्य के सीएम रहे हैं। वह राज्य के अफसरों की क्षमताओं के बारे में पूरी तरह से वाकिफ हैं।

इसीलिए सीएम ने इस बारे में अपने राजनीतिक गुरु व पूर्व सीएम मनोहर लाल से रायशुमारी की है। उधर, चंडीगढ़ प्रशासन ने भी हरियाणा सरकार (Haryana Government) से गृह सचिव व उपायुक्त का पैनल मांग लिया है। चंडीगढ़ के गृह सचिव नितिन यादव की तैनाती केंद्र में हो गई है। ऐसे में हरियाणा के वरिष्ठ अफसरों की नियुक्ति चंडीगढ़ में हो सकती है।

ये भी पढ़ेः कुरुक्षेत्र पहुंचे हरियाणा के CM नायब सैनी, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद से लिया आशीर्वाद

मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ गृह सचिव की दौड़ में 2 वरिष्ठ आईएएस का नाम बताया जा रहा है। इनमें वरिष्ठ आईएएस डॉ. अमित कुमार अग्रवाल व जनसंपर्क और भाषा विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ का नाम शामिल है। बराड़ चंडीगढ़ के उपायुक्त भी रह चुके हैं। हालांकि हरियाणा सरकार की ओर से अभी पैनल नहीं भेजा गया है। तीन अफसरों का पैनल भेजा जाना है।

CID कर्मचारियों के हुए तबादले

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुप्तचर विभाग (Intelligence Department) ने फील्ड में तैनात 26 कर्मचारियों के तबादले कर दिए। यह आदेश एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी सीआईडी) आलोक मित्तल की ओर से जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सरकार को इस बार फील्ड से सही रिपोर्ट नहीं मिली थी। यह मुद्दा बीजेपी की चुनाव समीक्षा के दौरान भी मुद्दा उठा था।