‘आंख कान खोल के’ को ENBA अवॉर्ड..बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम का जीता ख़िताब

Trending खबरी हिंदी

ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया न्यूज़ के खास शो ‘आंख कान खोल के’ को बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम का अवॉर्ड मिला। इस शो के लिए इंडिया न्यूज़ के एग्ज़िक्यूटिव एडिटर रोहित पुनेठा और एग्ज़िक्यूटिव प्रोड्यूसर आशीष दीक्षित को सम्मानित किया गया। शो शाम 7 बजे रोजाना प्रसारित किया जाता है।

1 घंटे के इस शो को 5 साल से रोहित पुनेठा एंकर करते आए हैं।तो वहीं आशीष दीक्षित अपनी टीम के साथ इसे तैयार करते हैं। शो की खास टैग लाइन है। “लेकर आया हूं…देश दुनिया की तमाम खबरें बिना लाग लपेट के…आप बस अगले साठ मिनट बने रहिए मेरे साथ आंख कान खोल के…” टैग लाइन से जाहिर है कि इस शो में खबरों पर मिर्च मसाला ना लगाते हुए सीधी सच्ची खबर दर्शकों के सामने रखी जाती हैं। ताकि खबर की अहमियत दर्शक खुद तय करें।

इस शो की टीम में राकेश गिरी, अदिति शर्मा और अंकिता श्रीवास्तव भी हैं। जो इस शो के लिए एक एक खबर, एक एक वीडियो पर सर्च, रीसर्च तैयार करते हैं। ये शो 3 जून 2019 को शुरू किया गया था। यानी शो करीब 5 साल से लोगों को खासा पसंद आ रहा है। इन पांच सालों में तीन बार इस शो को ENBA अवॉर्ड मिल चुका है। सबसे अहम ये कि इसी शो के खास सेगमेंट ‘किस्सा कुर्सी का’ जिसमें पॉलिटिकल खबरें दिखाई जाती हैं। उसके लिए भी बेस्ट न्यूज़ वीडियो (हिंदी) का ENBA अवॉर्ड आशीष दीक्षित को दिया गया है।