17 July 2023 ka Rashifal..आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे ?

Yours राशि दिल्ली NCR
Spread the love

किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

17 जुलाई.. ज्योतिष के अनुसार 17 जुलाई 2023, सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

मेष राशि((Aries) मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं और किसी कानूनी मामले में आपको समस्या आ सकती है. परिवार में किसी सदस्य से यदि अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी. आप अपने माता-पिता से अपने मन की किसी इच्छा को जाहिर कर सकते हैं, जिसे वह पूरी भी अवश्य करेंगे.

वृष राशि (Tauras) आज आप नया वाहन आदि खरीद सकते हैं। परिवार में नया मेहमान आ सकता है। आपको कोई नए कार्य का बड़ा ऑफर आज मिल सकता है। किसी पुराने मित्र से मिलना होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।

मिथुन राशि (Gemini)  मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझनो भरा रहने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोगों को  अपने अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा.  आप व्यर्थ के कामों को लेकर परेशान रहेंगे और पिताजी से  आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जो लोग अपनी किसी योजना में लगाना चाहते हैं, तो उन्हें सावधानी बरतनी होगी और आपकी अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी.

कर्क राशि (Cancer) आज आपको सिरदर्द या आंखों में तनाव के कारण अप्रत्याशित स्वास्थ्य का अनुभव हो सकता है। अपने खान-पान पर नजर रखें, काम धीरे-धीरे शुरू होगा। सहकर्मी बुरा व्यवहार कर सकते है और आपकी भावनाओं और व्यावहारिकता के साथ तालमेल बिठाना चुनौतीपूर्ण होगा। दिन का दूसरा भाग वह है जब कोई अच्छी ख़बर सामने आने की संभावना है। आपकी सामाजिक योजनाएं आपके पारिवारिक जीवन पर प्राथमिकता रख सकती है। पुराने दोस्त फिर से आपसे जुड़ सकते है।

सिंह राशि (Leo) आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा क्योंकि आज उनके शत्रु उनकी चुगली लगा सकता है, जिससे उनके छवि  खराब हो सकती है। आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा और किसी को धन उधार देने से बचें, लेकिन आप अपनी जरूरतों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिससे आपका मनोबल भी ऊंचा होगा। माता पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। भाई  बहनों के साथ व सहयोग से बिजनेस की किसी योजना की शुरुआत कर सकते हैं।

कन्या राशि((Virgo)  कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी संपत्ति संबंधित मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा. आज आप यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें स्वास्थ्य का पूरा ध्यान दें और आपको वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतनी होगी. आप  मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. किसी कानूनी मामले में  आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे.

तुला राशि (Libra)आज आप मानसिक तनाव परिवारिक कलह की वजह से परेशान नजर आएंगे। पुराना कोई विवाद फिर से आपके सामने आ सकता है। आप अपने किसी परिचित को खो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में आपको कोई नया डिसीजन अभी सोच-विचार कर लेने की जरूरत है। पत्नी से मतभेद बढ़ सकते हैं।

वृश्चिक राशि (Scorpio) आज के दिन आपकी राशि के जातक अपनी शारीरिक समस्याओं से परेशान रह सकते हैं. किसी दुर्घटना से जुड़ी हुई स्थितियां भी आपको परेशान कर सकती हैं पर दिन आपके लिए आज सुखद बीतने वाला है. संतान से जुड़ा हुआ कोई कार्य आज के दिन आपको खुशियां दे सकता है. इसके साथ ही आपकी आज के दिन अच्छे लोगों से मुलाकात हो सकती है. जीवन में आप के आगे बढ़ने में आपकी सहायता करने वाले हैं. दिन बेहतर बीतेगा.


धनु राशि (Sagittarius)- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने घर के रखरखाव आदि जरूरत की आवश्यकताओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें। मित्रों के साथ घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को सूझबूझ दिखाते हुए आगे बढ़ना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने रोजमर्रा के कामों को छोड़कर इधर-उधर के कामों का ध्यान रखेंगे, जिससे आपके कुछ काम लटक सकते हैं और विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के जातको के लिए दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है  आप आज अपने कामों को लेकर परेशान रहेंगे और भागदौड़ अधिक रहने के कारण आप आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, लेकिन आप अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें, तभी आप स्वस्थ रह सकेंगे और  अपने अवश्य कामों में आप ढील देने से बच्चे, नहीं तो समस्या हो सकती है. संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

कुंभ राशि (Aquarius)  आज के दिन आपको वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। वाद-विवाद से आप दूर रहें। परिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। आप किसी कार्य के सिलसिले में किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं। परंतु कार्य पूर्ण होने में संदेह है। पत्नी से संबंध मधुर होंगे।

मीन राशि(Pisces) आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय में कोई बड़ा लाभ लेने से प्रसन्न रहेंगे और व्यापार के कामों को लेकर आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। विवाहित जीवन में यदि कुछ समस्याएं लंबे समय से आपको घेरे हुए थी, तो उनसे भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा और आपको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं, नही तो वह गलत भी हो सकती है। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है।

Disclaimer-  इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।

READ: Aaj ka rashifal-dainik rashifal-Rashifal-rashifal 2023-aaj ki shubh disha-aaj ka rahu kaal-rashifal today-hindi rashifal-july 2023 rashifal-17 July rashifal-17 July 2023 ka rashifal-rashifal 17 July 2023

Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)