Aadhar Card: अब आधार फोटो कॉपी देने की जरूरत खत्म, इस ऐप से होगा पूरा काम
Aadhar Card: आजकर हर काम के लिए आधार की फोटो कॉपी जरूर लगती है। कोई भी प्राइवेट ऑफिस हो सरकारी दफ्तर हर जगह आधार की फोटो कॉपी जरूर मांगी जाती है। लोगों को फोटो कॉपी (Photocopy) से छुटकारा दिलाने के लिए मोदी सरकार ने एक नया आधार ऐप (New Aadhaar App) लॉन्च किया है। इस ऐप की सहायता से यूजर्स को अपनी आधार से जुड़ी जानकारियां वेरिफाई करने के लिए किसी भी फिजिकल कार्ड या फोटो कॉपी की जरूरत नहीं होगी। खुद सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है।
ये भी पढ़ेंः Google Chrome: गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी

सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए गए वीडियो के अनुसार इस ऐप के जरिए फेस आईडी ऑथेंटिकेशन (Face ID Authentication) हो सकेगा और साथ ही सुरक्षित तरीके से यूजर के कंसेट के साथ डेटा शेयर किया जाएगा। अभी यह ऐप बीटा टेस्टिंग फेज में है, जो आधार वेरिफिकेशन को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बढ़ेगी और साथ ही आधार का दुरुपयोग रुकेगा।
नए आधार ऐप के 10 फीचर जान लीजिए
यूज़र अब अपनी मर्जी से सिर्फ जरूरी जानकारी ही शेयर कर सकते हैं, जिससे उनकी प्राइवेट जानकारियां सुरक्षित रहेंगी।
आधार की जानकारी में कोई छेड़छाड़ करना या किसी तरह का फर्जीवाड़ा अब संभव नहीं होगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: इंजीनियर पत्नी की बेरहमी से हत्या, पढ़िए हैवान पति का खौफनाक कबूलनामा
जैसे UPI पेमेंट (UPI Payments) में QR कोड स्कैन किया जाता है, ठीक वैसे ही आधार वेरिफिकेशन भी अब उतना ही आसान होगा।
अब आधार की फोटोकॉपी या स्कैन की आवश्यकता नहीं होगी, सब कुछ ऐप से ही हो जाएगा।
मोबाइल ऐप में फेस आइडेंटिफिकेशन से लॉगिन और वेरिफिकेशन की सुविधा है, जिसके चलते सुरक्षा और बढ़ जाती है।
अब होटल, दुकान या ट्रैवल चेकपॉइंट्स पर आधार की कॉपी भी नहीं देना पड़ेगा।
इस ऐप से आधार कार्ड से जुड़े डेटा का दुरुपयोग या लीक होने का खतरा भी कम हो जाएगा.
बहुत ही कम समय में और आसान तरीके से आधार वेरिफिकेशन हो सकेगा।
पुराने तरीकों के मुकाबले इसमें यूजर की प्राइवेसी और ज्यादा मजबूत होगी।
100 फीसदी प्रक्रिया डिजिटल है और आपकी पहचान पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।

