Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसायटी से आए दिन लिफ्ट फसने की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की नामी सोसाइटी गौर सिटी 2 (Gaur City 2) सोसाइटी के जे टावर का है जहां लिफ्ट अटक गई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिफ्ट एक्ट (Lift Act) पारित होने के बाद भी मामलों में कमी आने के बयाज और बढ़ते जा रहे हैं। आपको बता दें कि गौर सिटी 2 सोसाइटी के जे टावर में रात लगभग 11:30 बजे लोकल वेंडर (Local Vendors) खाना देने के लिए जा रहा था। तभी अचानक लाइट कट जाने के कारण लिफ्ट अटक गई। वह लगभग 25 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा। लिफ्ट में फंसे रहने की वजह से उसकी हालत खराब हो गई। डर से वह जोर-जोर चिल्लाने लगा इसके बाद आसपास के लोगों ने उसकी आवाज सुनी और मेंटनेंस प्रबंधन को सूचित किया।
ये भी पढ़ेंः Noida: Jaypee Group के अस्पतालों पर लगेगा ताला! पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर
जानिए पूरा मामला
प्राप्त सूचना के अनुसार, गौर सिटी 2 (Gaur City 2) सोसाइटी की लिफ्ट में एक लोकल वेंडर खाना देने के लिए जा रहा था। उसी समय लाइट जाने से लिफ्ट फंस गई। 25 मिनट तक चिल्लाने के बाद वहां के लोगों ने उसे सुना और मेंटनेंस प्रबंधन को इसके बारे में सूचना दी। लोगों की सूचना के बाद मेंटनेंस प्रबंधन (Maintenance Management) ने आकर लिफ्ट का गेट खोल और युवक को किसी तरह से बाहर निकाल। गर्मी की वजह से लिफ्ट में युवक का बुरा हाल हो गया। उसका दम घुटने लगा। निवासियों का आरोप है कि ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: बिसराख़ में जिम मालिक पर गोली चलाने वाले को देख लीजिए
पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
नोएडा में लिफ्ट अटकने के मामले हर दूसरे दिन सामने आते रहते हैं। बिल्डर और सोसायटी कमेटी की लापरवाही के कारण लिफ्ट अटकने की घटनाएं बढ़ी हैं। इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से लिफ्ट पॉलिसी लागू की गई है। लेकिन, कानून का असर अब तक नहीं दिखा है। एक बार फिर लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति लिफ्ट में अटक गया।