Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसाइटी Gaur City से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने सुसाइड (Suicide) कर लिया है। Gaur City के 5th एवेन्यू के J टावर में रहने वाले युवक प्रशांत पांडे ने सोमवार को सुसाइड कर लिया। प्रशांत एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप (Live In Relationship) में रहता था। रविवार रात युवक का युवती से झगड़ा हुआ था। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दुखद ख़बर..नोएडा की महिला पायलट का क्रैश लैंडिंग के दौरान मौत
कल जे-ब्लॉक (J-Block) में एक युवक ने आत्महत्या कर ली, जो 6 महीने पहले गौड़ सिटी में ही रहने आया था। वो अपनी महिला मित्र के साथ लिव इन में रहता था। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों में आए दिन झगड़े होते रहते थे। परसों शाम को भी उनमें झगड़ा हुआ था और लड़की वहां से चली गई थी। और लड़की ने गार्ड (Guard) को बोला था की वो देख ले क्योंकि लड़का सुसाइड (Suicide) करने के लिये बोल रहा था। कल शाम को जब लड़की का गार्ड को फोन आया तो वो गेट खुलवाने गये और उसे मृत पाया। सुसाइड करने वाले ने प्रशांत पांडे ने फ्लैट 6 महीने पहले ही यहां रहने आया था।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह घरेलू सहायिका जब फ्लैट (Flat) पर काम करने पहुंची तो दरवाजा अंदर से नहीं खुला। घरेलू सहायिका ने युवक को फोन किया, लेकिन उसका फोन नहीं उठा। उसके बाद घरेलू सहायिका ने युवती को फोन कर बताया कि दरवाजा अंदर से नहीं खुल रहा है। युवती ने तब उसके फोन से टावर गार्ड से बात की।
गार्ड (Guard) को युवती ने बताया कि बीते रविवार रात उसका प्रशांत से झगड़ा हो गया था। प्रशांत जान देने की धमकी दे रहा है। इसके बाद किसी ने इसका संज्ञान नहीं लिया। देर रात लोगों को पता चला कि युवक ने अपनी जान दे दी है। उसका शव फ्लैट में ही पंखे से लटकता हुआ मिला है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: निराला ग्रीनशायर बिल्डर की मुश्किलें बढ़ी!
बिसरख कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार (Arvind Kumar) ने बताया कि युवक एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता था। करीब 2 महीने पहले ही युवक फ्लैट में किराए पर शिफ्ट हुआ था और वह युवती के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था। पूर्व में भी दोनों का कई बार झगड़ा हुआ था। यह बात आस पड़ोस के लोगों ने बताई है। जांच के दौरान पता चला है कि प्रशांत जे टावर के फ्लैट नंबर 581 में रहता था। रविवार रात उनका जब युवती से झगड़ा हुआ था तो युवती प्रशांत को फ्लैट में अकेला छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद युवक ने ये कदम उठा लिया।