Delhi

Delhi में पॉल्यूशन के खिलाफ बड़ा कदम, CM रेखा गुप्ता ने शुरू की 10 हजार ई-हीटर वितरण योजना

दिल्ली राजनीति
Spread the love

अलाव की जगह अब इलेक्ट्रिक हीटर जलाएंगे गार्ड

Delhi News: दिल्ली में सर्दियों के पॉल्यूशन (Pollution) से निपटने के लिए सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) के नेतृत्व में सरकार ने एक सराहनीय और प्रभावी पहल शुरू की है। राजधानी की कॉलोनियों में बायोमास बर्निंग को पूरी तरह रोकने के उद्देश्य से 10 हजार इलेक्ट्रिक हीटर नाइट गार्ड्स (Electric Heater Night Guards) और वॉचमैन को मुफ्त दिए जाएंगे।

अलाव की जगह अब इलेक्ट्रिक हीटर जलाएंगे गार्ड

आपको बता दें कि दिल्ली हाट, पीतमपुरा में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने स्वयं उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ मिलकर RWA कर्मचारियों और वॉचमैन को पहले चरण के इलेक्ट्रिक हीटर सौंपे। सीएम गुप्ता ने कहा कि सर्दियों में गार्ड लोग गर्म रहने के लिए लकड़ी-कोयले का अलाव जलाते हैं, जो दिल्ली के पॉल्यूशन का बड़ा कारण है। अब इलेक्ट्रिक हीटर से न केवल वे गर्म रहेंगे, बल्कि धुएं से दिल्ली की हवा भी बचेगी।

‘पॉल्यूशन के खिलाफ यह सकारात्मक और ठोस कदम’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘दिल्ली में पॉल्यूशन के खिलाफ लड़ाई में हमने एक और सकारात्मक कदम उठाया है। सर्दियों में अलाव के लिए कोयला-लकड़ी जलाना प्रदूषण का प्रमुख कारण है। इसलिए हमने सभी RWA को 10 हजार इलेक्ट्रिक हीटर देने का फैसला किया है। मैं दिल्ली वासियों से अपील करती हूं कि लकड़ी जलाना बंद करें, हम सब मिलकर दिल्ली की हवा को साफ बनाएंगे।’

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi News: दिल्ली में इतने नवंबर को रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, CM रेखा गुप्ता ने किया ऐलान

जनभागीदारी पर जोर, बेहतरीन RWA को मिलेगा सम्मान

सीएम गुप्ता ने इस अभियान की सफलता के लिए जनभागीदारी को सबसे जरूरी बताया। उन्होंने घोषणा की कि हर ब्लॉक की RWA को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा और जो RWA सबसे अच्छा प्रदर्शन करेंगी, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘जब तक दिल्ली का हर नागरिक आगे नहीं आएगा, हमें पूर्ण सफलता नहीं मिलेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि RWA और दिल्लीवासी पूरा साथ देंगे।’

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

CSR फंड से हीटर, प्रेस वालों को भी ई-प्रेस के लिए प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी 10 हजार इलेक्ट्रिक हीटर CSR फंड से खरीदे गए हैं। साथ ही कपड़े प्रेस करने वाले दुकानदारों को कोयले की प्रेस छोड़कर गैस या इलेक्ट्रिक प्रेस अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। झुग्गी-झोपड़ी वालों को उज्ज्वला योजना के तहत शीघ्र गैस कनेक्शन दिए जाएंगे जिससे वहां भी बायोमास जलना बंद हो।

ये भी पढ़ेंः Delhi में गरीबों के लिए 5 रुपये में मिलेगा पौष्टिक भोजन, CM रेखा ने किया अटल कैंटीन का शिलान्यास

रेखा सरकार की दूरदर्शी सोच से दिल्ली को मिलेगी स्वच्छ हवा

सीएम रेखा गुप्ता की इस पहल को दिल्लीवासियों ने खूब सराहा है। छोटे-छोटे स्रोतों से होने वाले पॉल्यूशन पर सीधा प्रहार करते हुए यह योजना साबित करती है कि प्रदूषण से लड़ाई में कोई कदम छोटा नहीं होता। सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली अब सचमुच स्वच्छ और स्वस्थ राजधानी बनने की राह पर है।