Noida News : नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि इस भयकंर गर्मी में अब नोएडा के लोगों को बिजली कटौती (Power Cut) जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिजली कटौती को कम करने के लिए यमुना प्राधिकरण ने आने वाले 15 सालों के लिए बिजली के उचित प्रबंधन के लिए कदम उठाया है, जिससे कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) और फिल्म सिटी (Film City) की जरूरत को पूरा करने के साथ ही रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) में भी बिजली की कमी न होने पाए।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंःNoida के ज़ेवर एयरपोर्ट तक चलेगी ट्रेन..यहाँ बनेंगे नए रेलवे स्टेशन
इस संबंध में जब यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह से पूरे विस्तार से बताया कि किस प्रकार यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विद्युत की कमी ना हो इसके लिए प्रबंध किया गया है। और इसके लिए 700 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।
15 साल तक नहीं होगी बिजली की कमी
उत्तर प्रदेश के विकास में यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में चल रहे प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी खास भूमिका निभाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में इन प्रोजेक्ट को बिजली की कमी ना हो, इसके लिए भी पूरे प्रबंध किए गए हैं। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि बिजली का प्रबंधन इस प्रकार से किया गया है कि आने वाले 15 सालों तक बिजली की कमी महसूस नहीं होगी।
ये भी पढ़ेंः Noida: 9 दिन में इन 12 बिल्डरों की प्रॉपर्टी सील करेगी नोएडा अथॉरिटी..देखें लिस्ट
उन्होंने आगे कहा कि उनके पास एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आ रहा है, जिसको बिजली सप्लाई करनी है। इसके साथ ही 32000 रेसिडेंशियल के और हाउसिंग अलॉट हैं। उनको बिजली दी जानी है। साथ ही 3061 इंडस्ट्रियल प्लांट हैं, जिनको बिजली दी जानी है। इसके लिए उन्होंने मास्टर प्लान तैयार किया है।
1000 मेगावाट बिजली की जरूरत
यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने जानकारी दी कि यूपी ट्रांसमिशन और यूपी पावर कॉरपोरेशन से असेसमेंट कराया है। उसके मुताबिक उन्हें 1000 मेगावाट बिजली अगले 15 सालों के लिए इस क्षेत्र में देनी है। अभी यहां तीन सब स्टेशन चालू हो गए हैं। एक सब स्टेशन सेक्टर 32 में यूपी पावर कारपोरेशन ने बनाया है, वह चालू हो गया है।
साथ ही पिछले महीने सेक्टर 18 में 220 केबी का सब स्टेशन भी चालू है। सेक्टर 24 में एक और सब स्टेशन को डेढ़ महीने पहले तैयार किया गया था वो भी चालू हो गया है। इस प्रकार 3 सब स्टेशन चालू हो गए हैं। जिसमें 940 मेगावाट बिजली का उत्पादन होने लगा है।
सीईओ ने कहा कि आज की डेट में 30 मेगावाट बिजली यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कंज्यूमर हो रही है, जो अगले 1 साल में 270 से 320 मेगावाट बिजली की डिमांड हो जायेगी, जबकि उन्हें 940 मेगावाट बिजली उपलब्ध है। 300 मेगावाट बिजली और आएगी तो 1240 मेगावाट अगले एक से डेढ़ साल के बीच में उनके पास उपलब्ध हो जायेगी।
वहीं, जहांगीरपुर के 1000 मेगावाट को छोड़कर, क्योंकि वह पहले से ही रिजर्व बिजली है। इसके साथ ही सेक्टर 28 में उन्होंने बिजली घर बनाने के लिए 50 हजार मीटर जमीन दी है। यूपी पावर कॉरपोरेशन और यूपी ट्रांसमिशन लाइन को असेसमेंट देना हैं, इसमें हमने 700 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।