CM Bhagwant Mann News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा वादा किया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान के पोजेवाल जाते हुए रास्ते में गढ़शंकर के लोगों ने उनका स्वागत किया। सीएम मान ने स्थानीय लोगों का उनके प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि विधानसभा (Assembly) का दूसरा सबसे बड़ा पद डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह रोड़ी (Jai Kishan Singh Rodi) के पास ही है। सीएम मान ने कहा कि गढ़शंकर बाईपास (Garhshankar Bypass) जल्द बनेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में विकास की बयार: CM भगवंत मान
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
उन्होंने गढ़शंकर के विधायक जय किशन सिंह रोड़ी (Jai Kishan Singh Rodi) की तारीफ की और कहा कि गढ़शंकर के विकास के प्रति वह बेहद संवेदनशील रहते हैं। वह अक्सर इस क्षेत्र के बिजली, पानी, नहर, रोड आदि के कार्यों से संबंधित हमसे मिलते रहते हैं। और काम करवाकर ही लौटते हैं। इनको काम कराने का तरीका पता है। सीएम मान ने कहा कि गढ़शंकर बाईपास भी जल्द बनने वाला है। फिर यहां विकास की रफ्तार और तेज होगी।
सीएम मान ने कहा कि हम आपकी तरह ही आम लोग हैं। पहले वाले राजे महाराजे थे, इसलिए वे पहुंच योग्य नहीं थे। पिछले मंत्रियों के पास उच्च सुरक्षा का घेरा होता था और भीड़ को हटाने के लिए लोगों पर लाठीचार्ज किया जाता था। सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैं बीजेपी, केंद्र और राज्यपाल से लड़ रहा हूं। मैं आपके लिए हमेशा लड़ता रहूंगा। मुझे आपका समर्थन चाहिए। हमें पंजाब से 13 सांसद दीजिए, फिर हम दोगुनी ऊर्जा के साथ आपके लिए काम करेंगे।
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब को फिर से रंगला बनाने के लिए उन्हें युवाओं के जुनून और बुजुर्गों के अनुभव की जरूरत है। हमें मिलकर पिछले 70 वर्षों की खराब व्यवस्था को बदलना है। उन्होंने कहा कि पहले मात्र 21 प्रतिशत नहर का पानी सिंचाई में इस्तेमाल होता था। हमने नहर का पानी पंजाब के 59 प्रतिशत जगह पर पहुंचा दिया है। अक्टूबर तक ये 70 प्रतिशत हो जाएगा।
ये भी पढ़ेः Punjab News: हम स्किल एजुकेशन पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं: CM मान
उन्होंने कहा कि जल्द ही माताओं, बहनों को वादे के मुताबिक हर महीने 1 हजार रुपये दिया जाएगा। मैं रोज भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि वह कभी भी ऐसा कोई फैसला न लें, जिससे किसी को नुकसान हो या किसी की आजीविका छीन जाए।