Loksabha Election: उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों में शामिल गौतमबुद्ध नगर में वोटिंग बीते 26 अप्रैल को हो गई है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में 5 विधानसभा सीट आती हैं। जहां पर वोटिंग हुई है। अब 4 जून को वोटों की गिनती होगी, जिसमें सबसे पहले जेवर विधानसभा के वोटरों की गिनती की जाएगी। नोएडा (Noida) के फेस 2 में स्थित फूल मंडी में केवल नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा के वोटरों की गिनती होगी। जबकि खुर्जा और सिकंदराबाद की गिनती बुलंदशहर में होगी। आपको बता दें कि यहां मुख्य रूप से बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) और सपा के डॉ. महेंद्र नागर (Dr. Mahendra Nagar) के बीच मुकाबला है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः चुनाव विश्लेषकों का अनुमान..इस बार डॉ. महेश शर्मा रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे
तीन हॉल में गिनें जाएंगे वोट
जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 4 जून को फेस 2 में स्थित फूल मंडी में बोटरों की गिनती होगी। जहां पर नोएडा, दादरी और जेवर के वोटरों की गिनती के लिए तीन हॉल बनाए गए हैं। तीनों हॉल में 14-14 टेबल लगाई गई है।
ये भी पढ़े: दबी जुबान से ही सही..पत्रकारों ने भी कह दिया कि गौतमबुद्ध नगर से कौन जीत रहा है?
खुर्जा और सिकंदराबाद की गिनती होगी बुलंदशहर में
प्राप्त जानकारी के अनुसार दादरी विधानसभा के वोटरों की गिनती लगभग 51 राउंड में होगी। नोएडा विधानसभा के वोटरों की गिनती 54 राउंड और जेवर विधानसभा के वोटरों की गिनती कुल 29 राउंड में पूरी हो जाएगी। खुर्जा और सिकंदराबाद के वोटरों की गिनती 31-31 राउंड में होगी, जो बुलंदशहर में होगी।