IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 39वें मैच में चेन्नई के चेपक (MA Chidambaram Stadium) पर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होगा। चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2024 में शुरुआत काफी अच्छी रही थी, लेकिन वह एक कठिन राह पर है। उसे अपने पिछले 4 में से 3 गेम में हार झेलनी पड़ी है और फिलहाल पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है।
ये भी पढ़ेः IPL के प्लेऑफ से बाहर हुई RCB! कोलकाता के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) भी कुछ ऐसी ही नाव पर सवार है। उन्होंने घर से बाहर अपने तीन में से 2 मैच गंवाए हैं। चूंकि टीमें सीजन के महत्वपूर्ण चरण में हैं, जहां प्रत्येक हार अतिरिक्त दबाव लाने वाली है। ऐसे में चेन्नई और लखनऊ दोनों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। लखनऊ के लिए जो अच्छी बात है वो है कि उसने चेन्नई की टीम को पिछले मैच में मात देकर यहां आई है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में परिस्थितियां स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों दोनों के अनुरूप रही हैं। सीजन में अब तक यहां खेले गए तीन मैच में विविधताओं ने प्रभाव डाला है। गर्म और आर्द्र परिस्थितियों में पिच की प्रकृति में बदलाव की संभावना नहीं है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम इस साल अपना तीसरा ही सीजन खेल रही है, इसलिए दोनों टीमों के बीच अब तक ज्यादा मैच नहीं हुए हैं। अब तक खेले गए चार मैचों में से दो बार एलएसजी ने बाजी मारी है, वहीं एक मैच सीएसके ने अपने नाम किया है। एक मैच का रिजल्ट नहीं आ सका था।
यानी इस हिसाब से देखें तो एलएसजी सीएसके पर भारी पड़ती दिख रही है। इस साल भी दोनों टीमें एक बार आमने सामने आ चुकी हैं। तब 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में दोनों की भिड़ंत हुई थी। उस मैच में लखनऊ ने 8 विकेट से बड़े आराम से मैच अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: अंपायर से लड़ना से विराट को पड़ा भारी, BCCI ने लगाया भारी जुर्माना
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: तुषार देशपांडे।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: देवदत्त पडिक्कल)।