डॉ. महेश शर्मा को जीत दिलाने के लिए सड़क पर महिला शक्ति

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 दिल्ली NCR नोएडा राजनीति
Spread the love

Noida: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) से बीजेपी ने एक बार फिर से दो बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा को मैदान में उतारा है। सांसद डॉ.महेश शर्मा (Dr.Mahesh Sharma) लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। महेश शर्मा के साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ता और उम्मीदवार के परिजन भी चुनाव में प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। डॉ. महेश शर्मा की पत्नी डॉ. उमा शर्मा (Dr. Uma Sharma) ने सेक्टर-22 स्थित जे, आई, एच, ई, बी ब्लाकों में निवासियों से मिलकर सभी लोगों से मतदान करने की अपील की।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के CM धामी का बड़ा बयान..कहा लोकसभा में प्रदेश में खिलेगा पंचकमल

Pic Social media

विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा भारत

जनसंपर्क अभियान के दौरान डॉ. उमा शर्मा ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) जी के नेतृत्व में आपके सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में बड़े-बड़े विकास प्रोजेक्टों को क्षेत्र लाकर नोएडा का नाम विश्व पटल पर स्थापित किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के विकसित राष्ट्र की श्रेणी में विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आज पूरे देश में बड़े-बड़े राष्ट्रीय राजमार्गों, अस्पताल और मेडिकल कालेजों का निर्माण हो रहा है। बीजेपी सरकार ने बंद पड़ी हवाई पट्टियों का पुनः शुरू कराया। गौतमबुद्ध नगर में विश्व स्तरीय हवाई अड्डा का निर्माण हो रहा है। इससे न सिर्फ दूसरे शहरों से कनेक्टविटी बेहतर होगी बल्कि नए नए रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे।

ये भी पढ़ेंः डॉ महेश शर्मा के लिए दोबारा नोएडा आएंगे CM योगी..अमित शाह-राजनाथ के भी आने की चर्चा

जनसपंर्क के दौरान महिला मोर्चा अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी, जिलामंत्री डिम्पल आनन्द, सुनीता शर्मा, संगीत, किरण भारद्वाज, अंजना सवलोक, मंजू शर्मा, गीता चोपडा, दुर्गा शर्मा, किरण चन्दोला, सरिता दीपाली दीक्षित आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।