काम की ख़बर..नहीं चल रहा फ़ास्टैग..ऐसे करें Replace

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Fastag Replace: देशभर में सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग लगाना अनिवार्य है। फास्‍टैग को गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। इसे लगाने के बाद टोल प्लाजा (Toll Plaza) से गुजरने पर वहां लगाए गए कैमरे इसे स्‍कैन कर लेता है। और आपके अकाउंट से टोल की रकम कट जाती है। ये प्रक्रिया मात्र चंद सेकंड में पूरी हो जाती है। लेकिन यही फास्टैग जब किसी वजह से फास्टैग डैमेज (Fastag Damage) हो जाता है तो लोगों को पता नहीं होता है कि इसे कैसे रिप्लेस करें। आइए इस खबर में हम जानते हैं कि आप फास्टैग को कैसे रिप्लेस कर सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः तिहाड़ से दिल्ली के CM केजरीवाल का संदेश..मैं आम आदमी हूं..आतंकवादी नहीं

Pic Social media

फास्टैग को लेकर अब सरकार ने वन फास्टैग वन व्हीकल वाला नियम बनाया है, जिसमें फास्टैग केवाईसी जरूरी कर दी गई है। कई लोगों का फास्टैग काई बार डैमेज या खराब हो जाता है या साफ सफाई करते समय कार से निकल जाता है, ऐसे में उन्हें फास्टैग को रिप्लेस करना होता है। फास्टैग को अगर आप भी रिप्लेस करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा। अगर आपका फास्टैग (FASTAG) काम नहीं कर रहा है और डैमेज हो गया है तो बैंक आपको दूसरा फास्टैग इश्यू कर देगा और पहले वाले को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। अगर बैंक आपकी मदद नहीं कर रहा है तो आप इसकी शिकायत NETC के ट्विटर हैंडल या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः किराए पर फ़्लैट देने वाले मकान मालिक और किराएदार यें ख़बर ज़रूर पढ़ें

जानिए फास्टैग में रखे कैश की वैधता कब तक 

आपको बता दें कि फास्टैग में रखे कैश की वैधता अनलिमिटेड होती है। यानी कभी भी फास्टैग बदलना पड़े तो पैसे नए फास्टैग में ट्रांसफर हो जाएंगे। फास्‍टैग को My FASTag ऐप या नेटबैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई पेटीएम और अन्‍य लोकप्रिय तरीकों के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है, आप इन ऐप्स के जरिये फास्टैग बदल भी सकते हैं।