Delhi-NCR News: दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दक्षिणी दिल्ली स्थित सरिता विहार फ्लाईओवर (Sarita Vihar Flyover) पर अगले महीने से पीडब्ल्यूडी मरम्मत कार्य (PWD Repair Work) कराने जा रहा है। 1 मई से शुरू होने जा रहा यह काम 30 जून तक चलेगा। इस दौरान आश्रम से फरीदाबाद के बीच मथुरा रोड का सफर लोगों को दो महीने तक परेशान करेगा। दोनों तरफ फ्लाईओवर की मरम्मत करने में एक-एक महीना लग सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः नोएडा के गार्डेनिया ग्लोरी में लोगों का हल्लाबोल..प्राधिकरण के पसीने छूटे
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मथुरा रोड से हर दिन लाखों वाहन दिल्ली-फरीदाबाद के बीच सफर करते हैं। बिजी समय पर यहां वाहनों का दबाव काफी ज्यादा रहता है, जिससे आए दिन यहां जाम लग जाता है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी द्वारा सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का काम अगले महीने से शुरू किया जाएगा। पहले यह काम जून 2023 में होना था। हाल ही में इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने ट्रैफिक पुलिस से एनओसी मांगी थी, जो कुछ शर्तों के साथ मिल गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने साफ कर दिया है कि मरम्मत का काम चार चरणों में होगा। इसके चलते एक समय पर पूरा फ्लाईओवर बंद नहीं होगा। केवल एक दिशा में फ्लाईओवर की आधी लेन बंद होगी, जबकि आधी लेन पर वाहन चलते रहेंगे। इसके चलते एक समय पर केवल एक ही दिशा में लोगों को जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 5 लाख लोगों को सावधान करने वाली ख़बर
वैकल्पिक रास्तों की तैयार की जा रही है लिस्ट
अधिकारियों का मानना है कि मरम्मत कार्य के चलते लोगों को यहां जाम का सामना करना पड़ सकता है। सरिता विहार, बदरपुर, न्यू फ्रेंडस कॉलोनी, कालिंदी कुंज, ओखला, फरीदाबाद आदि जगह आवागमन करने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वाहन चालकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्गों के सुझाव तैयार किए जा रहे हैं।
काम शुरू करने से पहले ये तैयारियां करनी होगी
रोड नंबर 13ए पर बने यू-टर्न को चौड़ा करना होगा
पीडब्ल्यूडी को कम से कम 10 मार्शल लगाने होंगे
साइनेज बोर्ड के साथ उचित लाइट की व्यवस्था करनी होगी
दिन के समय यहां भारी मशीन को लाने की अनुमति नहीं होगी
मरम्मत कार्य के दौरान मलबा सड़क पर नहीं रखा जाएगा
एलिवेटेड रोड के एक हिस्से की मरम्मत होगी जल्दी पूरी
आपको बता दें कि नोएडा एलिवेटेड रोड की मरम्मत का काम जोरों पर चल रहा है। एक किलोमीटर एरिया में सड़क बनाने का अधिकांश काम पूरा हो गया है। सिर्फ एक परत और बिछनी बाकी है। प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि 30 अप्रैल तक काम पूरा हो जाएगा।
सेक्टर-18 से 61 की ओर एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम हो रहा है। सेक्टर-28 विश्व भारती स्कूल के सामने से लेकर सेक्टर-24 इस्कॉन मंदिर तक के हिस्से में अभी काम किया जा रहा है। एक सप्ताह पहले मरम्मत का काम शुरू हुआ था। इस हिस्से में पूरी तरह ट्रैफिक को बंद रखा गया है। प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत का काम शुरू करते समय सबसे करीब तीन किलोमीटर हिस्से में सड़क की परत उखाड़ने का काम पूरा हो चुका है। बिटुमिन की परत बिछ गई है। अगले चरण में 25 एमएम की मैस्टिक होनी बाकी है।