IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 39 गेंदों पर शतक लगाकर कई रिकॉर्ड (Record) ध्वस्त कर दिए।
ये भी पढ़ेः IPL2024: दिल्ली के खिलाफ लखनऊ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बेंगलुरु के खिलाफ 41 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्के की मदद से तूफानी 102 रनों की पारी खेली। हेड ने आईपीएल इतिहास की चौथी सबसे तेज शतकीय पारी खेली। उनसे पहले आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है जिन्होंने ने केवल 30 गेंदों पर ही शतक लगाया था। हेड का आईपीएल क्रिकेट करियर का ये पहला शतक भी रहा।
आईपीएल में सबसे तेज शतक
- क्रिस गेल-30 गेंद
- यूसुफ पठान-37 गेंद
- डेविड मिलर-38 गेंद
- ट्रेविस हेड-39 गेंद
बता दें कि ट्रेविस हेड की आईपीएल में एंट्री साल 2016 में हुई थी और वो 2017 में भी इस लीग में खेले, लेकिन इसके बाद उन्हें किसी भी टीम ने इस लीग में अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया था, लेकिन साल 2024 की नीलामी में हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और उनकी फिर से इस लीग में वापसी 8 साल के बाद हुई।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई ने बनाया ‘महारिकॉर्ड’, चौथी बार किया ऐसा कारनामा
आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड (Travis Head) चौथे शतकवीर बने, उनसे पहले जोस बटलर, विराट कोहली और रोहित शर्मा का सेंचुरी जड़ चुके हैं। इसमें सिर्फ बटलर के शतक के बाद ही उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को जीतने में कामयाब रही जबकि विराट-रोहित की सेंचुरी उनकी टीम के लिए अनलकी साबित हुई। आरसीबी और मुंबई दोनों को ही उस मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। अब देखना होगा कि ट्रेविस हेड का शतक उनकी टीम के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है।