आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे है हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने भाई के ऊपर मुकदमा दर्ज कराई है। जिसमें मुनाफे के पैसे की हेराफेरी (Rigging) का उन्होंने आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: भारत का सबसे तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, तूफानी गेंदबाज पर आया ताजा अपडेट
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
हार्दिक के साथ ये धोखाधड़ी (Fraud) उनके सौतेले भाई वैभव पांड्या ने की है। मुंबई की इकोनॉमिक ऑफिस विंग (Economic Office Wing) में इस मामले में हार्दिक और क्रुणाल की तरफ से शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करने के साथ वैभव को गिरफ्तार भी कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 4.3 करोड़ रुपये की चपत लगने के बाद हार्दिक और क्रुणाल ने वैभव के खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद उन्हें 10 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने वैभव पर धोखा देने और जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है, जिसके तहत उन पर कार्रवाई की गई है। उन्हें पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
दरअसल पंड्या के सौलते भाई वैभव ने 2021 में हार्दिक-क्रुणाल के साथ संयुक्त रूप से एक पॉलिमर कंपनी (Polymer Company) शुरू की थी। इसमें पंड्या ब्रदर्स की 40-40 फीसदी की हिस्सेदारी थी, जबकि उनके सौतेले भाई वैभव 20 प्रतिशत के हिस्सेदार थे। लेकिन वैभव पर आरोप है कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एक अलग से एक और बिजनेस शुरू किया, जिससे क्रिकेटरों को 4.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
इसके अलावा, वैभव पर यह भी आरोप है कि उन्होंने बिना किसी को बताए अपने मुनाफे की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 33.3 फीसदी कर दी थी जिससे हार्दिक और क्रुणाल पर फाइनेंशियल (Financial) रूप से असर पड़ा।इस धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद ही पंड्या ब्रदर्स ने पुलिस में वैभव के खिलाफ मामला दर्ज किया।