UP: लखीमपुर खीरी का ये वीडियो आपको रोमांच से भर देगा

Life Style Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर ख़ीरी

सैलानी छुट्टियों में जंगल सफारी के लिए इसलिए निकलते हैं ताकि उन्हें बाघ, शेर नजदीक से देखने का मौका मिले। यही हो रहा है यूपी के लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क में। जहां किशनपुर रेंज में पहुंचे सैलानियों को एक बार फिर चार शावकों के साथ बाघिन नजर आई। बाघिन के साथ चार शावकों को देख सैलानियों बेहद खुश हुए और सुंदर नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

ये भी पढ़ें: FasTag वाले आज ही कर लें ये काम नहीं तो भरना होगा भारी जुर्माना

कुछ दिन पूर्व दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर क्षेत्र में एक बाघिन के साथ उसके चार शावकों को देखा गया था जिसकी पुष्टि पार्क प्रशासन ने भी की थी। उसके बाद फिर दुधवा की सोनारीपुर रेंज क्षेत्र में पहुंचे सैलानियों को एक साथ मस्ती करते तीन बाघ दिखाई दिए थे।

ये भी पढ़ें: ये शहर आपने यहाँ बसने के दे रहा है 8 लाख़..साथ में नौकरी भी मिलेगी

लगातार बाघों व शावकों के दिखाई देने से यह कहना गलत न होगा कि दुधवा टाइगर रिजर्व में दुधवा पार्क प्रशासन की अच्छी देख रेख के चलते बाघों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

बता दें कि नवम्बर माह में दुधवा टाइगर रिजर्व के शीतकालीन सत्र का शुभारंभ किया गया था। सत्र के शुभारंभ के बाद दो तीन दिन पहुंचे सैलानियों को बाघ दिखाई नहीं दिए थे। लेकिन उसके बाद से दुधवा पहुंचने वाले सैलानियों को लगातार बाघों की साइटिंग होने लगी थी जो अभी भी जारी है। बाघिन के साथ उसके नन्हें मुन्ने चार शावकों को देख सैलानी खासा खुश नजर आए।