IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस के सामने अपने पिछले मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी। सुपर संडे के पहले मैच में हैदराबाद की टीम अपने पिछले फॉर्म को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: पंजाब के खिलाफ पहली जीत की तलाश में लखनऊ, दोनों टीम की ऐसी होगी प्लेइंग-11
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आईपीएल के 17वें सीजन के पहले मैच में हैदराबाद को कोलकाता के हाथों 4 रन से मात मिली थी तो वहीं अपने दूसरे मैच में हैदराबाद ने वापसी करते हुए 5 बार की चैंपियन मुंबई के सामने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 20 ओवर 277 रन बना डाले और मुंबई को 31 रनों से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की।
वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम अपने घर पर जीत दर्ज करने की हर हाल में कोशिश करेगी। गुजरात की बात करे तो पहले मैच में मुंबई को 6 रनों से हराने के बाद दूसरे मैच में मजबूत चेन्नई के हाथों 63 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिलता है। यहां की पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होता है। ऐसे में यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए रन रोकना आसान नहीं होता वहीं तेज गेंदबाजों को जरूर थोड़ा बाउंस मिलता है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक आईपीएल इतिहास में 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल की है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 से 180 रनों के बीच देखने को मिला है। गुजरात टाइटंस ने इस स्टेडियम में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 में उन्होंने जीत हासिल की है, जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
गुजरात टाइटंस को अब तक आईपीएल के इस सीजन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खल रही है। उनकी जगह टीम में खेल रहे उमेश यादव शमी के बराबर का प्रदर्शन करते नहीं दिख रहे हैं जो गुजरात के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। पिछले मैच में सीएसके से मिली हार के कारण गुजरात का नेट रन रेट भी काफी प्रभावित हुआ है।
गुजरात के लिए पिछले दो सीजन अच्छे रहे थे जिसमें टीम एक बार विजेता बनी, जबकि पिछले सीजन उपविजेता रही। गुजरात को अगर इसी प्रदर्शन को बनाए रखना है तो उसे गेंदबाजी में सुधार करना होगा। हालांकि टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान से गुजरात को काफी उम्मीदें जो टीम की जीत के सूत्रधार रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन इस सीजन अपने बल्ले से काफी प्रभाव छोड़ रहे हैं। उन्होंने दोनों मैचों में टीम के लिए अच्छी पारियां खेली हैं और अब तक 15 छक्के लगा चुके हैं। इस साल क्लासेन ने टी20 प्रारूप में कुल 53 छक्के लगाए हैं जो सर्वाधिक है। क्लासेन 5.4 पर औसतन एक छक्का लगा रहे हैं। तो वहीं पिछले मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मुंबई के सामने अपनी काबिलियत दिखा कर सबको चौकन्ना कर दिया है।
दोनों टीम की ऐसी होगी प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमातुल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।
सनराइजर्स हैदराबादः मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करैम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।