Punjab News: पंजाब में श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) अब ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब (Sri Kartarpur Sahib) के दर्शन के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों से 5 डॉलर का प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा, बल्कि करतारपुर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट 20 डॉलर यात्रा खर्च वसूला जाएगा। इसके साथ ही गुरुद्वारों (Gurudwaras) के रखरखाव के लिए एक राष्ट्रीय सलाहकार कमेटी के गठन की भी घोषणा की है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे CM मान..पार्टी पदाधिकारियों के साथ की अहम बैठक
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पाकिस्तान सरकार अब ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब (Sri Kartarpur Sahib) के दर्शन के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों से 5 डॉलर (Indian Money 417.71 रुपये) का प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा, बल्कि करतारपुर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट 20 डॉलर (Indian Money 1670.85 रुपये) यात्रा खर्च वसूला जाएगा। इसके साथ ही गुरुद्वारों के रखरखाव के लिए एक राष्ट्रीय सलाहकार कमेटी के गठन की भी घोषणा की है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा (Ramesh Singh Arora) ने दी है। उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले हुई बैठक में विदेशी सिख समुदाय से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा साहिबों के निर्माण कार्यों में योगदान देने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान के गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए विभिन्न देशों से आने वाले प्रत्येक यात्री से 5 डॉलर का प्रवेश शुल्क लिया जाता था।
श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कराए जाएंगे
संगत ने पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) से इसे बंद करने का अनुरोध किया था। अरोड़ा ने कहा कि बैसाखी के मौके पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन के लिए जाने वाले भारतीय यात्रियों को बसों के बजाय विशेष ट्रेन से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कराए जाएंगे।
कमरे भी उपलब्ध कराए जाएंगे
देश के बंटवारे के बाद पहली बार संगत विशेष ट्रेन (Sangat Special Train) से गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करेगी। 13 अप्रैल को अटारी रोड के रास्ते वाघा बॉर्डर पहुंचने वाले जत्थे को बसों की बजाय विशेष ट्रेन से गुरुद्वारा पंजा साहिब (हसन अब्दाल) की यात्रा कराई जाएगी। नए नियमों के मुताबिक, विदेश से आने वाले यात्रियों को गुरुद्वारों में ठहरने के लिए पहले कमरे आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद ही पाकिस्तान की संगत को कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे।