बीसीसीआई के द्वारा जारी की गई सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से ईशान किशन (Ishaan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है तो वहीं मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और केएल राहुल के ग्रेड में प्रमोशन (Promotion) हुआ है और वो ग्रेड बी से ग्रेड में ए में आ गए है।
ये भी पढ़ेः इंग्लैंड जीत के बाद अय्यर-ईशान को रोहित की दो टूक! कहा बेस्ट से कम कुछ भी मंज़ूर नहीं
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
सीजन 2023-2024 के लिए जारी की गई इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम शामिल नहीं किया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में हिस्सा नहीं लिया था। यही कारण है कि बोर्ड इन खिलाड़ियों से नाराज था। जिसका असर इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में देखने को मिल रहा है। बोर्ड कई बार ऐसे खिलाड़ियों के लिए चेतावनी भी दी थी लेकिन बार बार बीसीसीआई की बातों का दरकिनार करने का अब भुगतान करना पड़ा है।
वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को एक प्लस ग्रेड में रखा गया है तो वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रजत पाटीदार को सी ग्रेड में जगह मिली है।
ग्रेड A+ से C तक कि लिस्ट
- ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा।
- ग्रेड ए: रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या।
- ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल।
- ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार।
कैसे मिलती है ग्रेड में जगह?
गौरतलब है की यदि कोई खिलाड़ी (Player) इस अवधि के भीतर न्यूनतमम तीन टेस्ट या आठ वनडे या 10 टी20 खेलने के मानदंडो को पूरा करते हैं तो उन्हें स्वचालित अनुपात के आधार पर ग्रेड सी में शामिल कर लिया जाता है।
किस ग्रेड ने कितनी मिलती है सैलरी?
बता दें ग्रेड ए प्लस (Grade A+) में जिस खिलाड़ी को रखा जाता है उसे सालाना 7 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। वहीं जो खिलाड़ी ए ग्रेड में होते हैं उन्हें 5 करोड़ रुपए, बी ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए और जिन खिलाड़ियों को सबसे निचले यानी ग्रेड सी में रखा जाता है उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपए दिए जाते हैं।