सीनियर सिटीज़न के खाते में हर महीने आएंगे 35 हज़ार..बस करना होगा छोटा सा काम

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Senior Citizens: देश के सीनियर सिटिजन को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अक्सर देखेने को मिल जाता है कि जिंदगीभर कमाई करने के बाद अपने बच्चों को पैसा दे देते हैं जिसके बाद वो बिल्कुल बेसहारा हो जाते हैं। ऐसे में सरकार ने एक नया नियम बनाया है। सरकारी कर्मचरियों (Government Employees) को सरकार से एक बड़ी सौगात मिली है। वित्त मंत्री (Finance Minister) ने एक बड़ा फैसला किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः 400 करोड़ की लागत से बोटैनिकल गार्डन के पुनर्विकास ने नोएडा को नई पहचान दी: डॉ. महेश शर्मा

pic-social media

वित्त मंत्री ने पिछले दिनों एक बड़ा ऐलान किया है जिसमें सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) के अकाउंट में हर महीने 35 हजार रुपये आएंगे। वरिष्ठ नागरिकों के खाते में ये पैसा डायरेक्ट आएगा। इसके लिए आपको क्या काम करना होगा आइए हम आपको बताते हैं।

सीनियर सिटिजन के खाते में आएंगे 35 हजार

अगर आप भी अपने पैसे पर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो बैंक एफडी और छोटी बचत योजनाएं दो कम जोखिम वाले निवेश विकल्प हैं। सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) में मिलने वाले ब्याज दर इस समय रिकॉर्ड स्तर पर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई कर व्यवस्था लागू की है जिसका सीधा फायदा सीनयिर सिटीजन को मिलेगा। इसके तहत सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश की सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दिया है।

इस बदलाव से सीनियर सिटीजन को निवेश पर पहले से ज्यादा फायदा मिलेगा। सितंबर में खत्म होने वाली तिमाही में ब्याज दर को बढ़ाकर 8 प्रतिशत तक कर दिया गया है। इसमें तिमाही में 8 प्रतिशत है तो उससे पहले की ब्याज दर 716 प्रतिशत और निवेश की सीमा 15 लाख रुपये कर दिया गया है।

इसमें अधिकतम निवेश सीमा बढ़ाने और ब्याज दर में बढ़ोत्तरी करने से सीनियर सिटीजन को ब्याज के रूप में हर महीने होने वाली कमाई लगभग दोगुनी से भी ज्यादा हो जाएगी। सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को देश के सीनियर के लिए चलाया गया है। इस योजना को शुरू करने का मकसद सेवानिवत्त व्यक्तियों को वित्तीय मदद देना है। भारत सरकार ने यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजना चलाई है।