किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के CM मान की दो टूक.. बोले- 2 साल किसानों से बात क्यों नहीं की?

TOP स्टोरी Trending पंजाब हरियाणा
Spread the love

Punjab News: पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Movement) के 9वें दिन शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हुए बवाल के बाद सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। शाम को दोनों बॉर्डर (Border) पर माहौल शांत हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर लाइव आए सीएम मान ने कहा कि केंद्र सरकार उन्हें पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी न दे। बोले- 2 साल किसानों (Farmers) से बात क्यों नहीं की?
ये भी पढ़ेः Punjab News: बंगाल में सिख IPS अफसर से बदसलूकी..CM भगवंत मान ने दिया करारा जवाब

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा कि वह अपने किसानों के साथ खड़े हैं। केंद्र सरकार चाहे तो एक बार नहीं, बल्कि 100 बार पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगा दे। वह ऐसी धमकी से डरने वाले नहीं है। केंद्र सरकार (Central Government) अपनी अकड़ में न रहे और उन्हें धमकियां देने की बजाय किसानों की मांगों पर विचार करके उन्हें मंजूर करने पर ध्यान लगाए।

बीते बुधवार को हरियाणा पुलिस (Haryana Police) और किसानों के बीच खनौरी बॉर्डर पर हुई झड़प में 21 वर्षीय शुभकरण की मौत पर पंजाब के सीएम मान ने कहा कि बॉडी का पोस्टमार्टम करने के बाद केस चलाकर संबंधित अफसरों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Pic Social Media

पंजाब सरकार ने हर प्रयास कियाः सीएम मान

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने कहा कि पिछले 2 साल से किसानों की बात केंद्र सरकार द्वारा नहीं सुनी गई। और अब सरकार किसानों के साथ ऐसा गलत व्यवहार कर रही है।

किसान अपनी मांगों को लेकर सिर्फ दिल्ली जाना चाहते हैं, मगर उन्हें बॉर्डर पर रोक लिया गया। केंद्र सरकार के साथ 4 बार मीटिंग भी हुई, मगर कोई सिट्टा नहीं निकला। सीएम मान ने कहा कि 3 मीटिंगों में मैं खुद मौजूद रहा। मगर केंद्र ने किसानों की समस्याएं हल नहीं की। मेरा सिर्फ इतना फर्ज था कि केंद्र सरकार और पंजाब के किसानों के बीच बातचीत करवाकर किसी तरह मसला हल करवाना। सीएम मान ने कहा- मैं हर बार यही कोशिश की, कि किसानों के साथ केंद्र सरकार का मसला हल हो जाए, मगर ऐसा नहीं हुआ।

Pic Social Media

शुभकरण की मौत दुखद

सीएम मान ने कहा कि बीते बुधवार को खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पर बठिंडा के 21 वर्षीय किसान शुभकरण की मौत बेहद दुखद घटना है। इससे वह बेहद आहत है।

सीएम ने कहा कि शुभकरण सिर्फ 2 एकड़ जमीन का मालिक था और उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी थी। वह दो बहनों का इकलौता भाई था जिसे उसकी दादी ने पाला। पंजाब सरकार उसके परिवार को पूरी आर्थिक सहायता देगी। शुभकरण के पोस्टमार्टम के बाद पंजाब सरकार एफआईआर दर्ज करेगी। प्रॉपर जांच करवाकर आरोपी अफसरों को सजा भी दिलाई जाएगी।

सीएम मान ने हरियाणा के साथ हमारा कोई झगड़ा नहीं है। हरियाणा के किसानों को रोकने की वजह से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ी है। किसान सिर्फ दिल्ली जाना चाहते हैं। हरियाणा सरकार न रोकती तो वह शांति से आगे चले जाते।

सीएम मान ने कहा कि 22 जनवरी 2021 को केंद्र सरकार ने किसानों के साथ आखिरी मीटिंग की थी। उसके बाद केंद्र ने किसानों का हाल नहीं जाना।

एमएलए की अस्पतालों में ड्यूटीः आई स्पेशलिस्ट 3 मंत्री

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने कहा कि किसानों के धरनास्थलों के पास पंजाब सरकार ने एंबुलेंस और दूसरी गाड़ियां तैनात कर दी है। उनके 2 मंत्री और एक विधायक आंखों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं। हरियाणा पुलिस के आंसू गैस के गोले चलाने से किसानों को आंख संबंधी दिक्कतें ज्यादा हो रही है। ऐसे में उन्होंने फैसला किया है कि राजपुरा सिविल अस्पताल में इंचार्ज के तौर पर चमकौर साहिब के आप (AAP) विधायक डॉक्टर चरनजीत सिंह चन्नी तैनात रहेंगे।

इसी तरह 2 अन्य आई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों में शामिल सेहत मंत्री बलबीर सिंह खुद पटियाला के राजेंद्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रहेंगे। और डॉक्टर बलजीत कौर पातड़ा व खनौरी में तैनात रहेंगी।

सीएम मान ने कहा कि इन तीनों मंत्रियों-विधायकों को सिर्फ इसलिए फील्ड में लगाया गया है। जिससे वह किसी भी वक्त डीसी या अन्य अधिकारियों को ऑर्डर देकर जरूरी कदम उठा सकें।