TCS News: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने घर से काम कर रहे कर्मियों को चेतावनी देते हुए नोटिस (Notice) थमाते हुए कहा कि आप सभी को मार्च से ऑफिस (Office) से काम करना होगा। कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह आख़िरी डेडलाइन (Deadline) है और अगर कोई भी इसे समझने में देरी करेगा, तो वो इसके गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
ये भी पढ़ेः Punjab National Bank में निकली बंपर वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एन. गणपति सुब्रमण्यम (NGS) मुख्य परिचालन अधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक के हवाले से बताया कि घर से जो भी काम कर रहे हैं, उससे कंपनी को साइबर (Cyber) हमले से दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इस बात के हल आप घर में उचित तरीके से नहीं ढूढ़ सकते हैं। अगर आप इस तरह के हमले को हैंडल नहीं कर पाएं तो पूरे बिजनेस की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।
टीसीएस के मुख्य परिचालन अधिकारी गणपति सुब्रमण्यम (Ganapathy Subramaniam) कहते है आज के समय में जिस तरह के साइबर हमले हो रहे हैं, उससे एक संगठन अनजाने में परेशानी में पड़ सकता है। किसी के पास घर पर इस तरह का नियंत्रण नहीं हो सकता है और व्यवसायों के लिए सुरक्षा जोखिम हो सकते हैं।
आपको बता दें कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (IT Company Infosys) ने खुलासा किया कि उसकी एक अमेरिकी यूनिट को साइबर सुरक्षा घटना का सामना करना पड़ा, जिसके कारण कई परेशानियां आई थी। इसी तरह दिसंबर में एचसीएलटेक ने रैंसमवेयर के शिकार होने की सूचना दी। लेकिन उसने दावा किया कि इसका कोई प्रभाव नहीं था।
कंपनी क्यों कर्मचारियों को बुला रही ऑफिस?
कंपनी के सीईओ (CEO) ने कहा कि सीमा की एक हद होती है, लेकिन उससे ज्यादा हुई तो हमें सैद्धांतिक तौर पर कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। इसलिए आप सभी ऑफिस से काम करने के लिए वापस लौट आएं। उन्होंने फिर से दोहराते हुए कहा कि हमने कर्मचारियों को इस पर अंतिम सूचना भेज दी है और यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।
टीसीएस (TCS) का इस चेतावनी के जरिए सीधा सा संदेश कर्मियों को है कि कोविड-19 से पहले का माहौल ऑफिस में बन जाए और हाईब्रिड मोड पर काम कर रहे कर्मचारी जल्द दफ्तर आएं। कंपनी ने शुरुआत में घोषणा की थी कि उसके एक चौथाई कर्मचारी 2025 तक घर से काम करेंगे, लेकिन अब वे सभी कर्मचारियों को कार्यालय में वापस लाना चाहते हैं।
हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आना जरूरी
इसी को देखते हुए अब टाटा (Tata) ने यह फैसला लिया है। टीसीएस अपना ध्यान 25-बाई-25 हाइब्रिड मॉडल से हटा रही है। जिसे उसने कोरोना महामारी 2020 के दौरान शुरू किया था। कंपनी ने घोषणा की थी कि एक बार सभी कर्मचारी ऑफिस आएंगे, तो उनमें से एक चौथाई 2025 तक वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करेंगे। अप्रैल 2020 और अक्टूबर 2023 के बीच 167 हजार से अधिक कर्मचारियों बड़े है। कंपनी की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आना जरूरी है।