नेशनल न्यूज चैनल भारत 24 से बड़ी खबर आ रही है। चैनल में बतौर रेजिडेंट एडिटर अपने जिम्मेदारी निभा रहे आदर्श सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आदर्श सिंह अपनी नई पारी की शुरुआत कहां से करने वाले हैं ये फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है। आदर्श सिंह लंबे समय तक ABP News me दिल्ली में रहे, इस दौरान देश की कई बड़ी घटनाओं जैसे पुलवामा अटैक को कवर किया, इसी दौरान कई राज्यों के विधान सभा चुनाव जिसमें राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली, झारखंड भी कवर किया।
आदर्श सिंह ABP में ही झारखंड के ब्यूरो हेड भी रहे। ABP के बाद Times Now Navbharat की लांचिग टीम का हिस्सा रहे, इस दौरान यूपी का प्रभार था, इसके बाद News Nation में रहे।फिर कुछ समय से Bharat 24 में कार्यरत रहे। हाल ही में भारत 24 ने रेजिडेंट एडिटर के पद पर प्रमोट किया था।
राजनीतिक रिपोर्टिंग और डाक्यूमेंट्री रिपोर्टिंग में आदर्श की अच्छी पकड़ है। यूपी और झारखंड में राजनीतिक खबरों में अच्छी दखल है। आदर्श ने कई बड़े इंटरव्यू किए हैं जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ साथ डिप्टी सीएम से लेकर अन्य महत्वपूर्ण लोग शामिल हैं।
फिलहाल आदर्श नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, इस कदम से यूपी के पत्रकारिता जगत में फिलहाल चर्चा बनी हुई है की अगली पारी कहां शुरू होने जा रही है।
ख़बरीमीडिया की तरफ़ से आदर्श सिंह को नई पारी की अग्रिम शुभकामनाएँ