Cricket News: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में 30 साल बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) को मात देकर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा और वेस्टइंडीज के सहायक कोच कार्ल हूपर भावुक हो गए।
ये भी पढ़ेंः सरफराज खान के भाई ने अंडर-19 में मचाया गदर, जड़ डाला बेजोड़ शतक
दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 311 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 289 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। ऐसा बहुत कम ही होता है जब कोई टीम पहली पारी में पीछे रहने के बाद भी पारी घोषित कर दे और उसी चीज का खामियाजा ऑस्ट्रेलिया को बाद में भुगतान पड़ा।
22 रन की बढ़त के बाद वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 193 रन बनाकर ऑल आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा। 216 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और वेस्टइंडीज ने 8 रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
जब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 216 रनों का टारगेट मिला। तब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ये मैच आसानी से जीत जाएगी। लेकिन वेस्टइंडीज के लिए अपना पहला टेस्ट सीरीज और दूसरा मैच खेल रहे गेंदबाज शमर जोसेफ कुछ और ही ठान कर आए थे। उन्होंने मैच में कातिलाना गेंदबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने मैच में 7 विकेट अपने नाम किए। वह टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड मिला।