Ayodhya: श्री राम की नगरी ( Shree Ram Nagri Ayodhya) में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ( Pm Modi) के द्वारा श्रमिकों के उपर फूल बरसाए गए। पीएम मोदी ने सभी श्रमिकों से बातचीत और मुलाकात की, उनसे कहा कि आपने ऐसा काम किया है जिसे सदियों तक याद रखा जायगा।
आप लोगों ने राम मंदिर को बहुत ही ज्यादा भव्य और सुंदर बना दिया है। इनकी प्रसंशा न केवल पीएम मोदी बल्कि पूरा भारत वर्ष कर रहा है। पीएम मोदी ( PM Modi) ने कहा कि आप सभी श्रमजीवियों के साथ पूरे भारत देश और समाज की शुभकामनाएं जुड़ी हैं और आशीर्वाद साथ है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ( PM Modi) ने कहा कि आपने इतने कम समय में इतना बेहतरीन मंदिर बनवाया है, ये एक बेहतरीन कार्य है। आगे उन्होंने श्रमिकों से कहा कि अब हमें इस काम की गति को और तेज करना है। ये मंदिर अपने आप में ही इतिहास है और इसे संवारने का काम भी श्रमिकों ने किया है।
इससे पहले राम भगवान जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने अपने मन के भावों को प्रकट करते हुए कहा कि हमारे रामलला अब जी अब टेंट में नहीं रहेंगे। हमारे रामलला दिव्य मंदिर में रहेगें। 22 जनवरी 2024 केवल एक तारीख ही नहीं बल्कि नए कालचक्र का उद्गम है। आज हम सब को सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है, आज हमें। राम मंदिर मिला है।
pic: social media
मैं भगवान राम ( Lord Ram) से माफी मांगता हूं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं देवीय अनुभव महसूस कर रहा हूं। मैं इन दिव्य चेतनाओं को नमन करता हूं। मैं भगवान राम से आज माफी मांगता हूं। हमारे त्याग तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी, जो हम इतने वर्षों तक इस कार्य को में कर पाए। मुझे पूरा विश्वास है की भगवान राम जरूर माफ करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन कंठ अवरुद्ध है।