22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके मुताबिक देश के सरकारी दफ्तरों स्कूल-कॉलेजों में केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक छुट्टी रहेगी, ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा का लाइल प्रसारण देख सके.
पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से राम मंदिर को लेकर फीडबैक लिया. मंत्रियों से कहा गया कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में ही दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीबों को खाना खिलाएं. मंत्रियों से दीपावली जैसा उत्सव मनाने को कहा गया है.
यूपी, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भी छुट्टी का ऐलान
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने पहले ही इस अवसर पर छुट्टी का ऐलान कर दिया है। अब केंद्र सरकार ने भी अपने सभी कार्यालयों और संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।