रोहित शर्मा बने सेंचुरी किंग,एक ओवर में कूट डाले 36 रन

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में वो कर दिखाया जो आज से पहले किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान (Afganistan) के खिलाफ तीसरे मैच में नाबाद रहते हुए 69 गेंद में 121 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमे 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
ये भी पढ़ेंः वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Pic Social Media

रोहित शर्मा ने टी 20 में 5 साल बाद शतक लगाया क्योंकि इससे पहले रोहित शर्मा के बल्ले से 2018 में शतक निकला था। रोहित शर्मा का ये टी20 में 5वां शतक था और इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा से 5 शतक के साथ पहले तो दूसरे स्थान पर काबिज़ ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव ने 4-4 शतक लगाए हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को गलत साबित किया और टीम के 22 रन पर 4 विकेट गिर गए जिसमे यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली,संजू सैमसन और शिवम दुबे का विकेट शामिल था।

Pic Social Media

22 पर 4 विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा का बखूबी साथ दिया रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने और उन्होंने ने नई गेंदों पर 69 रनों की सूझबूझ पारी खेली जिसमे 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे। रिंकू और रोहित ने 5वें विकेट के लिए 190 रनों की पार्टनरशिप की जिससे टीम का स्कोर 20 ओवर में 212 रन तक पहुँच गया।

आखिर ओवर में बने 36 रन

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मैच के आखिरी ओवर में 36 रन कूट डाले। अफगानिस्तान के तरफ से आखिरी ओवर करने आये करीम जनत के पहले गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका फिर दूसरे गेंद पर 6 रन मारा लेकिन ये बॉल नो बॉल थी जिसके बाद फ्री हिट पर रोहित ने फिर गेंद 6 रन के लिए भेज दिए। इसके बाद रोहित ने एक रन लेकर रिंकू को सिंगल दिया जिसके बाद रिंकू सिंह ने आखिरी 3 गेंद पर 3 छक्के लगाकर अंतिम ओवर में 36 रन जुटा डाले।इससे पहले युवराज सिंह और पोलॉर्ड ने टी20 के एक ओवर में 36 रन बनाये थे।