Bhopal News: भोपाल में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भोपाल (Bhopal) में आवारा कुत्ते के हमले से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। कुत्तों (Dogs) ने 7 महीने के एक बच्चे को नोंच-नोंचकर मार डाला। मासूम बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं परिजनों ने पुलिस (Police) को इसकी जानकारी नहीं दी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः UP:लखीमपुर खीरी में कुत्ते पर तेंदुए के अटैक का वीडियो
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आवारा कुत्तों का आतंक है। आवारा कुत्तों ने 7 महीने के बच्चे को नोचकर मार डाला। घटना शहर की अयोध्या बायपास के पास स्थित एक निजी कॉलोनी (Colony) की बताई जा रही है। यहां पर आवारा कुत्तों ने एक 7 महीने के बच्चे को नोच डाला। कुत्ते बच्चों को उठाकर कहीं दूर ले गए। उसके बाद मासूम के शरीर को नोच डाला। बच्चे का पूरा एक हाथ खा गए। शरीर पर कई जगह काट दिया। परिजनों को मासूम का शव लहूलुहान स्थिति में मिला।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान
इसके बाद परिजनों ने बच्चे के शव को दफना दिया लेकिन घटना का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी दी गई है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों के झुंड ने 7 महीने के एक बच्चे को मार डाला। एक अधिकारी ने बताया कि बीते बुधवार को शहर के अयोध्या नगर इलाके में इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया।
उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बच्चे का शव निकाला जिसे उसके परिवार ने घटना वाले दिन दफना दिया था। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। बता दें कि जिस बच्चे को कुत्तों ने नोचा वो एक मजदूर परिवार का था। अयोध्या नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर महेश ने बताया कि घटना से पहले, उसकी मां ने उसे जमीन पर लिटा दिया था क्योंकि उसे पास में कुछ काम था।
उन्होंने कहा, कुत्तों के एक झुंड ने बच्चे को काटा और उसे खींचकर ले गए, अधिकारी ने बताया कि आसपास के लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक कुत्तों ने शिशु का एक हाथ विकृत कर दिया और उसकी एक बांह काट दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पीड़ित परिवार को मिलेगी मदद
गुना जिले के रहने वाले बच्चे के परिवार ने उसके शव को भोपाल के नजदीक एक गांव में दफनाया, उन्होंने कहा कि पुलिस अब इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी। और एक अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन (District Administration) ने बच्चे के परिवार को 50 हजार रुपये की वित्तीय मदद प्रदान की है।
भोपाल नगर निगम ने 8 आवारा कुत्तों को पकड़ा
उन्होंने बताया कि भोपाल नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) ने अयोध्या नगर क्षेत्र से 8 आवारा कुत्तों को पकड़ा है और जिला कलेक्टर ने नगर निकाय से आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने को कहा है।