Income Tax Return जब भी फाइल कर रहे होते हैं उस समय हर एक व्यक्ति के मन में ये ख्याल तो जरूर आता है कि Tax कैसे बचाएं। क्योंकि ये तो आम सी बात है कि Tax को हम मात्र एक दिन में तो नहीं बचा सकते हैं। Tax सेव करने के लिए Tax Planning करनी ही पड़ती है। ऐसे में यदि आप भी Tax Save करने का प्लान कर रहे हैं तो अपनी सैलरी में इन 5 एलाउंस को शामिल कर लें। ये आप कर लेते हैं तो Tax Save करने के लिए किसी भी निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
जब भी आप किसी जॉब को ज्वाइन करते हैं, तभी आपको अपने सैलरी में कई तरह के अलाउंस को शामिल करवा लेना चाहिए, ऐसा करने पर आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकेगा। इसके लिए आपको कंपनी के एचआर से बात करनी पड़ेगी। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि ये एलाउंस आपके बहुत काम आ सकते हैं।
pic: social media
Tips To Save Tax By Simple Changes In Sallary
मेडिकल एलाउंस
बहुत सी कंपनियां आजकल अपने कर्मचारियों को मेडिकल एलाउंस देती हैं। इसके जरिए कर्मचारी अपने और अपने परिवार के मेडिकल खर्चों में रीइंबर्स करवा सकता है। ये एलाउंस आपके बहुत काम आ सकता है। क्योंकि इससे आपका टैक्स भी सेव होगा और फैमिली की हेल्थ भी सही रहेगी।
ट्रेवलिंग या कन्वेंस एलाउंस
ट्रेवलिंग एलाउंस या कन्वेंस एलाउंस आपके ऑफिस और घर दोनों के बीच आने जाने पर खर्चा कवर करने में मदद कर सकता है। अधिकतर कंपनियां अपने कर्मचारियों को ट्रेवलिंग एलाउंस प्रोवाइड करती है। ऐसे में यदि ये आपको नहीं मिल रहा है या आपकी कंपनी नहीं प्रोवाइड करवा रही है तो इसे अपनी सैलरी का हिस्सा जरूर बनाएं।
फूड कूपन या एंटरटेनमेंट एलाउंस
फूड कूपन या मील वाउचर आपके टैक्स को सेव कर सकता है। कुछ कंपनियों में तो इसे एंटरटेनमेंट अलाउंस भी कहा जाता है। हर कंपनी इस अलाउंस को प्रोवाइड नहीं करती है। ज्यादातर कंपनियां 2000 रुपए का एंटरटेनमेंट एलाउंस देती है। आपको मात्र 2000 रुपए का फूड बिल कंपनी को दिखाना होगा और फिर आपको इसके पैसे बिना किसी टैक्स काटे वापस मिल जाएंगे।
मोबाइल फोन और इंटरनेट एलाउंस
इस अलाउंस के तहत आपको मोबाइल फोन और इंटरनेट के बिल का रीइंबर्समेंट हो जाता है। यानी कि इसमें आपका जितना भी खर्च आएगा, उसे एक समय सीमा तक कंपनी बिना कोई टैक्स काटे आपको प्रोवाइड करेगी। इससे आपकी टैक्सेबल इनकम कम हो जाएगी और आपको फायदा होगा।
मैगजीन/ न्यूजपेपर/बुक्स एलाउंस
ऐसी बहुत सारी जॉब्स होती हैं, जिनमें न्यूजपेपर, मैगजीन या बुक्स पढ़ने की आवश्यकता होती है। मीडिया भी इनमें से एक में आता है। ये भी टैक्स बचाने का एक अच्छा जरिया हो सकता है।
कार मेंटीनेंस एलाउंस
कई सारी ऐसी भी कंपनीज होती हैं जो अपने कर्मचारियों को कार मेंटीनेंस एलाउंस प्रोवाइड करवाती हैं। इस एलाउंस के तहत कर्मचारी को कार के मेंटीनेंस, उसके डीजल या पेट्रोल का खर्च और यहां तक कि ड्राइवर की सैलरी तक दी जाती है। अगर कार मेंटीनेंस आपको मिल जाता है तो उस पर टैक्स नहीं चुकाना होगा।