Luxury Homes In Gurugram: घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन दिनों घरों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। कोरोना काल के बाद से रियल एस्टेट सेक्टर में लगातार बड़ा उछाल देखने को मिला है।
भारत के बड़े रियल एस्टेट डेवलपर DLF के मुताबिक़ गुरुग्राम ( Gurugram) में लग्ज़री घरों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिसे देखते हुए DLF Limited ने प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले 865 मिलियन डॉलर के लग्ज़री अपार्टकेंट्स एक झटके में बेच दिए हैं।
DLF के मुताबिक़ मात्र तीन दिनों में गुरुग्राम में 1,113 लग्जरी अपार्टमेंट एक साथ बिक गए हैं। जिनमें से एक चौथाई नॉन रेजिडेंट इंडियन के द्वारा खरीदें गए हैं। डेवलपर ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि डीएलएफ प्रिवाना साउथ प्रोजेक्ट ( DLF Privana South Project) के कुल 7 टावरों में सभी 4 बेडरूम के सेट और पेंटहाउस बिक गए हैं।जिसकी क़ीमत 6 करोड़ 66 लाख़ से शुरू है।
एक साल में डबल हुए DLF के शेयर
अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स सेटेलाइट सिटी में तकरीबन 116 एकड़ में फैला हुआ है। यहां पर अमेरिकन एक्सप्रेस और गूगल सहित कई मल्टीनेशनल कंपनीज हैं। वहीं, पिछले एक वर्ष में DLF के शेयर दो गुना ज्यादा बढ़ गए हैं। एक वर्ष में डीएलएफ का शेयर में इन्वेस्टर्स को 103.30 फीसदी का रिटर्न भी दे रखा गया है। ये वर्ष 2008 के बाद का रिकॉर्ड लेवल है।
25 एकड़ में फैला है प्रोजेक्ट
डीएलएफ प्रिवाना साऊथ गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में 25 एकड़ में फैला हुआ है। DLF के इस प्रोजेक्ट में सात टावर में 1,113 लग्जरी अपार्टमेंट शामिल हैं जिसमें 4बीएचके अपार्टमेंट और पेंटहाउस शामिल हैं।