Train Ticket Rules: यदि आप Train से ट्रैवल करने का विचार कर रहे हैं लेकिन आपका टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है और आपको जल्द से जल्द उसी जगह पर वापस से पहुंचना है। तो आज की ये खबर आपके लिए ही है क्योंकि अब आप दूसरे के Ticket पर भी ट्रैवल कर सकते हैं। वहीं, इसको लेकर के Railway ने एक बड़ा स्टेप उठाया है, जिसके बारे में आप सभी को जानकारी होनी चाहिए ताकि आप इसका फायदा उठा सकें जब भी कहीं ट्रैवल कर रहे हों।
जानिए क्या हैं ये नियम:
परिवार के किसी अन्य सदस्य के टिकट पर कर सकते हैं सफर
दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से लोगों को ये सुविधा मिली है कि आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य के टिकट पर आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको Railway द्वारा कुछ नियमों के पालन करने होंगें जिसमें आपको अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति यानी की पेरेंट्स, भाई बहन, बेटी, पति – पत्नी के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Train में First-AC का टिकट क्यों महँगा होता है?जानिए डिटेल
ट्रैवल करने के 24घंटे पहले करें ये काम
यदि आप इस बेहतरीन सी सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं तो ट्रेन के छूटने से 24 घंटे पहले ही आपको टिकट को लेकर रिक्वेस्ट दे दें। ताकि सही समय रहते आपकी रिक्वेस्ट को स्वीकार कर आपका नाम उस टिकट पर चढ़ जाए, जिससे आप आसानी से ट्रैवल कर सकें।