Parenting Tips: हर माता पिता का ये सपना होता है कि उनका बच्चा बहुत समझदार हो और दिमाग का तेज हो। वे सबके साथ अच्छे से पेश आए और उसका नेचर घुलनशार हो। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसके उलट बच्चे न तो पेरेंट्स की बात मानते हैं और न ही चीजों को लेकर जिम्मेदारियां समझते हैं। ऐसे में बच्चों को यदि ज्यादा डाट लगाई जाती है तो वो काफी ज्यादा ढीठ किस्म के बन जाते हैं।
ऐसे में यदि आप भी बच्चों को सुधारना चाहते हैं तो हर बार उन्हें डांटने या मारने से काम नहीं चलने वाला है। आपको उनके साथ पॉजिटिविटी के साथ पेश आना चाहिए।
ऐसे में जानिए बच्चों को सुधारने के तरीके
Tips To Improve Child Habits
उन्हें सेल्फ कंट्रोल सिखाएं
अपने बच्चों को ये सीखने में मदद करें कि अपने इमोशन को किस तरह से कंट्रोल करें। साथ ही सेल्फ डिसिप्लिन को कैसे अप्लाई करें। बच्चों को झुनझुनाहट और गुस्से से निपटने के तरीके सिखाएं। जैसे कि गहरी सांस लें और 10तक काउंट करें।
खुला संचार और सम्मान
बच्चों को सिखाएं कि वे अपने मन की बातों को कैसे शेयर करें। उन्हें दूसरों लोगों का सम्मान करना सिखाएं। ये भी सिखाएं कि दूसरे की भावनाओं का किस तरह से ध्यान रखना चाहिए।
प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल
अपने बच्चों को प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल सिखाएं। उन्हें ये समझने में मदद करें कि स्किल की कमी या निराशा उनके बिहेवियर को किस तरह से खराब कर सकती है। अपने बच्चों को नई नई चीजें सिखाएं।
यह भी पढ़ें: New Year Resolution: रहना चाहते हैं तनाव से मुक्त, तो नए साल में अपनाएं ये आदतें
बच्चों को जिम्मेदार बनाएं
यदि बच्चे जबान चलाएं तो उन्हें समझाएं कि बात करने का सलीका क्या होता है। उनकी इस तरह से बातचीत लोगों को नुकसान पहुंचा सकती है। उन्हें काम के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करने के बारे में भी बताएं।
उन्हें सहानुभूति सिखाएं
आप अपने बच्चों को लोगों की भावना को पहचानना और अनुभव करना सिखाकर उनकी सहानुभूति को बढ़ाएं। सहानुभूति को सीखने से वे सामाजिक रूप से मजबूत बनेंगे और उनके व्यवहार में बदलाव भी देखने को मिलेगा।