Team India: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम ने टी20 में सीरीज बराबरी पर छोड़ने के बाद 3 मैच की वनडे सीरीज के पहले मैच में बड़ी जीत दर्ज करते हुए 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और अफ्रीका के खिलाफ पंजा लगाने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए है।
ये भी पढ़ेंः BCCI ने 7 गेंदबाजों की बॉलिंग पर लगाई रोक, ये स्टार खिलाड़ी भी शामिल
पहले वनडे में साउथ अफ्रीका (South Africa) के कप्तान मारकर्म में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझती नज़र आई और सिर्फ 116 रनों पर ऑल आउट हो गई।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी अफ्रीका टीम को पहला और दूसरा झटका अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में दिया जब रीजा हेंड्रिक्स और रसी वान डर डुसेन बिना खाता खोले पवेलियन चले गए। साउथ अफ्रीका टीम में टोनी डी जोरजी 28 और एंडिले फेहलुकवायो 33 के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका और पूरी टीम 27.3 ओवर में 116 पर ऑल आउट हो गई।
भारत के तरफ से अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अफ्रीका टीम को उनके ही देश में झुकने पर मजबूर कर दिया। अर्शदीप सिंह ने मैच में 37 रन देकर 5 विकेट लिए तो वहीं आवेश खान ने 4 विकेट लिए इसके अलावा कुलदीप यादव को भी एक सफलता हाथ लगी।
अर्शदीप पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए हैं। अर्शदीप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुनील दोशी, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा भी अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट ले चुके हैं, लेकिन ये तीनों ही स्पिनर थे।
117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 16.4 ओवर में ही 117 रन बनाकर जीत दर्ज कर लिया। भारत के तरफ से अपना पहला वनडे खेल रहे साईं सुदर्शन ने पहले ही मैच में नाबाद 43 गेंदों में 55 रन की पारी खेली तो वहीं श्रेयस अय्यर ने 52 रन बनाकर भारत को पहले वनडे में बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।