Ayodhya एयरपोर्ट की भव्य तस्वीरें देखकर आपका दिल ख़ुश हो जाएगा

TOP स्टोरी Trending खबरी हिंदी वायरल
Spread the love

राम मंदिर ( God Ram Temple) के उद्घाटन से पहले बनकर तैयार होने वाला अयोध्या का एयरपोर्ट ( Ayodhya Airport) देखे जाने पर आपको बिलकुल किसी वास्तुशिल्प की दृष्टि से चमत्कार लगेगा।

इस निर्माणधीन एयरपोर्ट पर जब आप पहली नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि ये शहर की समृद्ध विरासत और संस्कृति को कैसे दर्शाता है। इसमें करीब 250 करोड़ रुपए की लागत लगी है। जब आप इस एयरपोर्ट को गौर से देखेंगे तो इसमें नक्काशीदार स्तंभों सहित तरह तरह की कलाकृतियों के साथ दो मंजिल की एयरपोर्ट Ayodhya की ओर आने वाले लोगों के स्वागत के लिए तैयार की गई हैं।

pic: social media

इस एयरपोर्ट के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक भव्य सी सीढ़ीदार “शिखर” होगा, जो दरअसल मंदिर की सबसे ऊंची सरंचना होती है। साथ ही टर्मिनल की छत को सपोर्ट देने वाले मेगा कॉलम Ramayan के मुख्य घटनाओं का प्रतीक होंगे। ये एयरपोर्ट Ayodhya की समृद्ध संस्कृति और मॉडर्न सुविधाओं के आदर्शों का मिश्रण होगा।

pic: social media

यह भी पढ़ें: Gold: मार्केट से सस्ता मिलेगा यहां पर Gold साथ में सरकार की गारंटी.. जानें कैसे खरीदें

700 से भी ज्यादा यात्रियों की क्षमता वाला है ये Airport

Ayodhya Airport को भगवान पुरषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कहा जाएगा। इस एयरपोर्ट की कुल क्षमता 700 से अधिक यात्रियों की होगी और तकरीबन हर घंटे चार विमानों की आवाजाही हो सकेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) करके गए थे एयरपोर्ट का दौरा

Uttar Pradesh के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले एयरपोर्ट का दौरा किया था और ये भी कहा कि Ayodhya अब “नए भारत के प्रतीक” के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा था की “शुरुआत में Ayodhya में 178 एकड़ में फैली एक आम और साधारण सी हवाई पट्टी थी, लेकिन अब इसे एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है।”

pic: social media

सिंधिया ने कहा कि इस महीने के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा Ayodhya का भव्य एयरपोर्ट

Uttar Pradesh के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कुछ दिन पहले Airport का दौरा किया था और कहा कि Ayodhya “नए भारत का प्रतीक” के रूप में उभर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि “शुरुआत में Ayodhya में 178 एकड़ में फैली एक आम और साधारण सी हवाई पट्टी थी, लेकिन अब इसे प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है।”

pic: social media

अयोध्या में पर्यटन गति मिलने की पूरी उम्मीद

Ram Mandir के निर्माण से Ayodhya में पर्यटन बढ़ने की पूरी उम्मीद है। वहीं अगले साल 22 जनवरी को प्रधानमन्त्री Narendra Modi राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि ये एयरपोर्ट Ayodhya के पर्यटन में वृद्धि करेगा।