Astro Tips: शादी के बाद महिलाओं के लिए सुहाग की निशानियों में सबसे ज्यादा जो महत्वपूर्ण वस्तु है, वो सिंदूर ही है। महिला की मांग में सिंदूर का होना मान्यतानुसार उसके पति की सौभाग्यशाली जीवन की ओर इशारा करता है। सुहागन महिलाओं के लिए सिंदूर के साथ मंगलसूत्र को भी अहम माना जाता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
लेकिन महिलाओं को इस ओर सिंदूर लगाना चाहिए इस बारे में जानकारी डिटेल में दे रखी गई है। मान्यतानुसार ऐसा करने से उनके वैवाहिक जीवन में ढेर सारी खुशियां आती हैं और जीवन में आने वाली सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।
शास्त्रों में भी खुलकर बताया गया है कि महिलाओं को ऐसी डिब्बी में सिंदूर को रखना चाहिए जो कहीं से भी खंडित या टूटा हुआ न हो। नहीं तो ये आपके जीवन में परेशानियों को लेकर के आ सकता है। वहीं, महिलाओं को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जिस डिब्बी से वे सिंदूर लगाती हैं उससे किसी दूसरे को सिंदूर नहीं बांटना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 2024 में इन राशियों की चमकेगी किस्मत..30 साल बाद होगा शुक्र-शनि का मिलन
याद रखने कि बात ये भी है की किसी भी हालात में एक महिला को सिंदूर दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से महिला के जीवन में बुरा असर पड़ता है और उनके वैवाहिक जीवन में भी प्रोब्लेम्स आती हैं। वहीं, कभी भी महिलाओं को आड़ा तिरछा या इधर उधर सिंदूर को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ये आगे आने वाले समय में समस्याओं को और बढ़ा देगा। साथ ही सिंदूर को बालों में लगाने के बाद छिपाना भी नहीं चाहिए क्योंकि इससे आपकी मान प्रतिष्ठा की हानि होती है।
सिंदूर लगाते समय ये भी ध्यान देना चाहिए कि उनके सिर पर चुन्नी या साड़ी का पल्ला हो। ऐसा यदि रोजाना करते हैं तो मां लक्ष्मी जी की विषेश कृपा आपके उपर बनी रहती है।