Rohit Sharma: टी-20 विश्वकप 2024 से पहले रोहित शर्मा ने बीसीसीआई (BCCI) से अपनी मन की बात पूछ ली है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीसीसीआई के अधिकारियों से हुई मीटिंग में सवाल किया कि अगर आप टी20 वर्ल्ड कप के लिए मुझे चुनना चाहते हैं तो मुझे अभी से इस बारे में बता दीजिए। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब महज 6 महीने का वक्त बाकी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में अपने भाग लेने के संबंध में बीसीसीआई अधिकारियों से स्पष्ट बात कर चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः IPL 2024 में ऑक्शन का हथौड़ा ठोकेगी ये सुंदरी…जानिये कौन?
ये भी पढ़ेंः विराट के कप्तानी छोड़ने पर गांगुली ने तोड़ी चुप्पी,इन्हें बताया जिम्मेदार
वनडे वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा की बोर्ड के अधिकारियों, सिलेक्टर्स और चीफ कोच के साथ एक बड़ी मीटिंग थी, जिसमें रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में अपने भविष्य को लेकर सवाल किया। खबरें हैं कि रोहित को इस मीटिंग में यह संकेत मिल गए हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप की रणनीतियों का हिस्सा हैं।
इस मीटिंग में BCCI के अधिकारियों में सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुकला, ट्रेजरार आशीष शेलार शामिल हुए। वह भारतीय टीम के सिलेक्टर्स, चीफ कोच और कप्तान के साथ यह मीटिंग कर टीम की भविष्य की योजनाओं पर बात कर रहे थे।
यहां बीसीसीआई अधिकारियों के साथ कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ जुड़े हुए थे। इस दौरान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई अधिकारियों से अगले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावनाओं को लेकर साफ-साफ बात की।
हाल ही में बीसीसीआई अधिकारियों ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के प्रदर्शन का रिव्यू करने के लिए एक मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में भविष्य के कार्यक्रम पर भी बातचीत हुई। यहां बीसीसीआई अधिकारियों के साथ कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ जुड़े हुए थे। इस दौरान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई अधिकारियों से अगले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावनाओं को लेकर साफ-साफ बात की।
एक अखबार की रिपोर्ट में इस मीटिंग में मौजूद अधिकारी के हवाले से छापा गया है कि रोहित शर्मा ने बोर्ड मेंबर्स से कहा, ‘अगर आप टी20 वर्ल्ड कप के लिए मुझे चुनना चाहते हैं तो मुझे अभी से इस बारे में बता दीजिए.’ रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में मौजूद सभी अधिकारी, चयनकर्ता और कोच राहुल द्रविड़ एकमत से रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप की कमान सौंपने के इच्छुक दिखे. यहां तक कि चयनकर्ता चाहते थे कि रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से ही टीम इंडिया की बागडोर फिर से संभाल लें लेकिन रोहित ने फिलहाल कुछ दिनों का ब्रेक मांगा।