नैशनल न्यूज़ चैनल भारत एक्सप्रेस(Bharat Express) की टीम एक बार फिर लोकतंत्र के महापर्व में झंडे गाड़ने में कामयाब रही है। जिस तरह से चुनावी काउंटिंग को लेकर चैनल में तैयारियां की गई थी, उसी के मुताबिक परिणाम भी देखने को मिला। काउंटिंग वाले दिन, चैनल ना सिर्फ बड़े-बड़े चैनलों को टक्कर देता आया बल्कि की मामलों में ये दूसरे चैनलों से आगे भी नज़र आया। बात ब्रेकिंग न्यूज़ की हो या फिर दमदार ग्राफिक्स की। भारत एक्सप्रेस का स्क्रीन प्रजेंटेशन लाजवाब रहा।
आपको बता दें चैनल ने 5 राज्यों के चुनावी ऐलान के साथ ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी। चाहे प्रचार के दौरान जनता से सीधे संवाद की बात हो या फिर दिग्गजों से सवाल-जवाब..हर क्षेत्र में भारत एक्सप्रेस की टीम चुस्त-दुरुस्त नज़र आई। चैनल के साथ सबसे अच्छी बात ये कि यहां युवा और सीनियर्स का शानदार सामंजस्य देखने को मिला। अभी चैनल को आए 1 साल से भी कम का वक्त हुआ है, लेकिन चैनल ने इतने बड़े इवेंट को भी शालीनता से से कवर करते हुए दर्शकों में अपनी पैठ बनाई वो वाकई क़ाबिल तारीफ़ है। चैनल अपनी टैग लाइन- सत्य, साहस और समर्पण के मुताबिक आगे बढ़ता जा रहा है। भारत एक्सप्रेस जिस तरह से ख़बरों को दर्शकों तक पहुंचा रहा है उससे साफ़ है कि आगे आने वाले दिनों में चैनल और ज्यादा बेहतर करेगा।