Elections Result 2023: देश के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे आज फाइनल हो जाएंगे लेकिन उसके पहले ही किस राज्य में कौन सरकार बना रहा है ये तस्वीर लगभग साफ़ हो गई है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। हालांकि तेलंगाना के रूझान में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। आइए आपको जानकारी देते हैं कि अभी तक कहां किस पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है।
ये भी पढ़ेंः तेलंगाना में KCR को मिलेगा झटका..जानें यहां किसकी बन सकती है सरकार?
ये भी पढ़ेंः 5 राज्यों के चुनाव नतीजे का बिहार पर क्या पड़ेगा असर..पढ़िए ख़बर
मध्य प्रदेश में किसकी सरकार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में खबर लिखे जाने तक भारतीय जनता पार्टी 166 सीटों पर आगे तो वहीं कांग्रेस 66 तो अन्य 2 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी के इस सीटों पर आगे होने को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा ‘लाडली बहन’ योजना गेंम चेंजर साबित हुई और सीएम शिवराज सिंह चौहान के कारण ये संभव हुआ।
राजस्थान का हाल
बात करें राजस्थान विधानसभा चुनाव की तो यहां भी बीजेपी 112 तो कांग्रेस 70 और अन्य 15 सीट पर आगे हैं।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा 55, कांग्रेस 32 और अन्य 1 सीटों पर आगे है।
तेलंगाना
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार कांग्रेस 63 BRS 41 और बीजेपी 09 सीटों पर आगे है।